कैसे पता करें कि सीने में होने वाला दर्द गैस का है या हार्टअटैक का? क्या करे इस वक़्त ?
कैसे पता करें कि सीने में होने वाला दर्द गैस का है या हार्टअटैक का? क्या करे इस वक़्त ? दोस्तों हार्ट अटैक आने से पहले आपकी बॉडी आपको कई सारे संकेत देती है 1. एंजायना पेन (Angina Pain) : आपकी छाती में काम karte वक़्त या चलते वक़्त दर्द होने लगता है जो काम बंद करने या आराम करने पर बंद हो जाता है 2. सांस फूलना ' अचानक से साँस फूलना शुरू हो जाता है , आप खुद महसूस करेंगे की जिस काम को आप आराम से कर लेते थे उसी काम को करने में अब आपको साँस फूलने लगी है , 3. जल्दी थक जाना 4. खाना खाने के बाद हर बार गले में दर्द होना : 5. बाई कोहनी में दर्द होना ; 6. बार बार चक्कर आना और घबराहट होना : 7. खाशी और हाथ पैर में सूजन होना : 8. बार बार तेज पसीना आना और धड़कनो की रफ़्तार ज्यादा होना : हाट॔ अटैक आने से पहले बाए हाथ की कोहनी से कंधे तक का भाग दद॔ करता है! उसी तरह बाया कान या कनपटटी का भाग दद॔ करता है! गैस के कारण सीने मे होने वाले दद॔ मे ये लक्षण नही होते है! अगर गैस के कारण दद॔ है तो थोडासा अदरक एक चुटकी सैधा नमक के साथ खाने से 5 मिनट के अंदर आराम मिलता है ! अगर इस से आर...