सिर्फ 45000 लगाकर शुरू करे ये बिज़नेस हर महीने होगी 1 लाख से 2 लाख की कमाई , Coffee Powder business
नमस्कार दोस्तों .. आज हम आपको बताने जा रहे है एक और बेहतरीन बिज़नेस आईडिया जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है और इसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते है , इस बिज़नेस में आप जितना मर्जी पैसा कमा सकते है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और इसके लिए आपको कस्टमर ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है , दोस्तों ये एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत पहले से चला आए रहा है और आगे भी चलता रहेगा , दोस्तों इस बिज़नेस मे आपको सिर्फ बड़े पैकेट का छोटा पैकेट बनाना है और पैसा कमाना है , आपको यह बड़ा पैकेट ज्यादा से ज्यादा 300 रूपये का एक किलोग्राम मिलेगा और अगर आप चाहे तो इसे 2000 रूपये किलोग्राम मे बेच सकते है , दोस्तों यह बिज़नेस है coffee Powder का इस बिज़नेस के अंदर आपको Branded coffee Powder जैसे Bru Coffee , Nescafe आदि के 1 kg वाले बड़े पैकेट wholesale मे खरीदने है , इन्हे आप indiamart से खरीद सकते है और amazon , flipkart , Paytm mall , Snapdeal , Jio mart , आदि पर बड़े आराम से sale कर सकते है , Buy From Indiamart : Bru instant coffee powder 1 kg / 300...