बिना हिंदी टाइपिंग सीखे अपने कंप्यूटर पर हिंदी मे Type कैसे करे , How to write in Hindi on computer without learn hindi typing
बिना हिंदी टाइपिंग सीखे अपने कंप्यूटर पर हिंदी मे Type कैसे करे , नमस्कार दोस्तों .. दोस्तों जैसा की आप ये Post हिंदी मे पढ़ रहे है ठीक इसी तरह आप अपने कंप्यूटर पर हिंदी मे टाइप कर सकते है , दोस्तों बहुत लोगो को हिंदी की टाइपिंग नहीं आती जिसकी वजह से वो कई काम नहीं कर पाते या सोचते है की पहले हम हिंदी Typing सीखेंगे और बाद मे काम शुरू करेंगे , तो आज हम आपको बताते है की अब आपको हिंदी टाइपिंग सिखने की कोई जरूरत नहीं है आप बिना टाइपिंग सीखे ही एक मिनट मे हिंदी लिखना सिख जाएंगे , इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे , Step 1 . सबसे पहले अपने Browser मे Online Hindi Typing सर्च कीजिए , ऐसा करने पर आपको नीचे फोटो मे दिखये गए जैसा page open होगा , Step 2 . यहां पर आपको कई साडी वेबसाइट के दिखाई दे रही है इनमे सबसे आसान है दूसरे नंबर पर दिखने वाली वेबसाइट जिसका नाम है indiatyping.com , Step 3 . आप यहां पर क्लिक कीजिए और नीचे आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा , Step 4 . आप इस बॉक्स मे जो भी English मे टाइप करेंगे वो Enter दबाते ही हिंदी मे बदल जाएग...