How to Check IPO Share Allotment of Any IPO , Clean Science , Paytm | lic , कैसे पता करे ,किसी भी IPO का शेयर आपको मिला या नहीं ?
नमस्कार दोस्तों ... दोस्तों हर साल बहुत सारी कंपनी अपना IPO लेकर आती है , जैसे अभी हाल ही की बात करे तो कई सारी कंपनियों के IPO Open है और कुछ के क्लोज हो गए व्ही कुछ नमी कंपनियों के आईपीओ आने वाले है , जिन कंपनियों के ipo अभी क्लोज हुवे है उनके नाम है GR infra , Clean Science , अभी Zomato IPO ओपन है और आप इसमें पैसे लगा सकते है , साथ ही साथ कुछ नामी कंपनियों के IPO आने वाले है जिनका नाम है Paytm , LIC , tatva Chintan ,Devyani , Bajaj Energy ,Aditya Birla AMC , Go Air , इन सभी कंपनियों के IPO आने वाले है , ऐसे में अगर आप किसी IPO में पैसा लगाते है तो आपको listed होने से पहले और आपके पैसे आने से पहले ये चिंता जरूर सताती है की आपको Share allot हुवे है या नहीं , आज हम आपको इसके बारे में बाटने जा रहे है की आप इसे कैसे check कर सकते है , सबसे पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा , या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उसे open कर सकते है , https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx इसे open करने पर आपको निचे दिए गए पेज की तरह का पेज दिखेगा ...