सिर्फ 25000 रूपये investment से भी मिल सकता है 37 करोड़ का return , sip ,mutual fund , gold ,real estate

 नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट में हम बात करेंगे आपकी INVESTMENT के बारे की आपको कितनी इन्वेस्टमेंट करके क्या मिल सकता है और इन्वेस्टमेंट आपके  लिए क्यों जरूरी है , 

दोस्तों बढ़ती महंगाई ,बढ़ती बेरोजगारी ,और बढ़ती जनसँख्या ये वो तीन बाटे है जिन्हे आप कभी भी काम नहीं कर सकते ये समय के साथ साथ और बढ़ेंगी , ये तीनो ही चीज़े एक दूसरे से connected है जुडी हुयी है ,, 

आप जानते ही है ये दुनिया तीन तरह के लोगो से मिलकर बनी है 

Upper Class 

Middle Class 

Lower Class 



बात करे अगर सबसे पहली category की तो ये बहुत कम है , इनके पास बहुत पैसा है और ये future के बारे में बहुत निश्चित रहते है क्योकि ये अपने business को बढ़ने के साथ साथ अपने पैसे को अलग अलग तरह से invest करते रहते है जिनसे इनका पैसा कई गुना बाद जाता है , 

NO 2 Middle Class : ये एक ऐसी क्लास है जो बहुत ज्यादा है इसमें पढ़े लिखे बहुत ज्यादा होते है और साथ ही साथ यहाँ से लोग नौकरी या जॉब पर ज्यादा होते है और ये थोड़ी थोड़ी investment भी करते रहते है , लेकिन फिर भी investment को लेकर ज्यादातर लोग सजग नहीं है और इनमे से भी 90 % लोग investment को लेकर कई अलग अलग तरह की धारणाएँ रखते है , 


3 lower Class : ये लोग भी middle class की तरह बहुत ज्यादा है और ये ऐसे लोग होते है जिनके यहाँ न तो कोई बिज़नेस होता और छोटी छोटी नोकरिया करते है ,और क्योकि इनकी आय बहुत कम होती है तो ये investment बिलकुल नहीं करते 


अब आप एक मिनट निकाल कर सोचो की क्या इस बढ़ती हुयी महंगाई और इस बढ़ती बेरोजगारी में कल भी आप खर्चा चला पाओगे , क्या आपके पास ऐसा कोई इनकम का रास्ता है जिससे आपको जरूरत पड़ने पर 10 -20 लाख रूपये मिल जाए , 

हम जानते है आपमें से ज्यादा लोगो का जवाब नहीं होगा , बस आपको अपने इसी नहीं को हाँ में बदलना है आपकी जो भी income हो उसका कम से कम 20 % हिस्सा आपको invest करके चलना है , 


Invest करने के लिए आप gold में कर सकते है , आप आज के वक्त डिजिटल गोल्ड में भी मात्र 100 रूपये से investment करना शुरू कर सकते है , 

दूसरा आप Property में invest कर सकते है लेकिन आप जानते है property में invest करने के लिए आपको एक मोती रकम की जरूरत होती  है , अगर आप ने धीरे धीरे करके जोड़ लिया है तो आप कर सकते है , 

इसके आलावा आप mutual fund , stock market यानि share market में इन्वेस्ट कर सकते है , 

याद रखिये शेयर मार्किट में कभी भी उधर लेकर पैसा न लगाए 

अच्छे stocks में पैसा लगाए 

long term के लिए पैसा लगाए 

यहाँ पर आप जितना ज्यादा समय के लिए रुकोगे उतना ही ज्यादा आपको return मिलेगा , आप internet पर भी ऐसी कई कहानिया पढ़ सकते है जिनमे आप देखोगे की मात्र 10000 रूपये के भी करोड़ो रूपये बन सकते है , जैसे आप Mohammad ANWAR WIPRO लिक कर गूगल पर search कर सकते है आपको जवाब मिल जाएगा , 


अब बात करते है अगर आप हर महीना सिर्फ 5000 रूपये mutual फण्ड में लगाते है और आपको वह पर 20 % का सालाना  return  मिलता है तो इसे अगर आप 20 साल के लिए करते हो तो आपको 20 साल बाद कुल 1 करोड़ 58 लाख रूपये मिलेगा जिसमे आप की तरफ से 20 साल में 12 लाख रूपये ही जमा किया जाएगा ,

आप mutual Fund में हर महीने कम से कम 500 रूपये से शुरुआत कर सकते हो , 


ठीक इसी तरह आप stock market में अच्छे शेयर में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हो , share market में आप कम से कम 100 रूपये से शुरआत कर सकते हो , 


अगर हम यहाँ पर कुछ प्रशिद्ध mutual fund के पिछले 3 साल के return के बारे में बात करे तो उन्होंने 39 % सालाना Return  दिया है और ऐसे में हम एक उम्मीद तो रख  सकते है की ये फंड्स आगे भी कम से कम 30 % का return तो देंगे , 

अगर आप हर महीने 25000 रूपये invest करते है  और आपको 30 % का return मिलता है और अगर आप इसे 20 सालो तक चलाते है तो यहाँ पर आपका कुल investment होगी 60 लाख रूपये और आपको इसका जो कुल return  मिलेगा वो होगा 37 करोड़ 31 लाख रूपये , 

तो दोस्तों इस तरह से आप छोटे छोटे इन्वेस्टमेंट करके भी करोड़पति बन सकते हो ,


नोट : हम कोई financial Advisor नहीं है , यहाँ पर हम किसी भी कंपनी को promote नहीं कर रहे है , किसी भी तरह के investment से पहले  उसके बारे में सोचे ,समझे और अगर आपको खुद को अच्छा लगे की सब ठीक है तो ही investment करे , किसी भी तरह के लाभ हानि की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। 


सिर्फ 25000 रूपये investment से भी मिल सकता है 37 करोड़ का return ,  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम