Best business Idea in india / low investment high profit business / mobile accessories /mobile repairing
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिज़नेस के बारे में जिसकी जरुआत आज हर घर में है , और इस बिज़नेस से आप बहुत अच्छा profit कमा सकते है , यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हर जगह चलेगा ,हर मौसम में चलेगा और जिंदगी भर चलता रहेगा।
अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी और जो रास्ता हम आपको बताएंगे उससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमाने वाले हो ,
बात करे इन्वेस्टमेंट की तो आप इसे 1 लाख रूपये में शुरू कर सकते हो , और इससे ज्यादा आप इसमें जितमा मर्जी पैसा लगा सकते है ,आप इसमें जितना पैसा लगाएंगे उसी हिसाब से आपकी कमाई होगी ,
दोस्तों आज किसके घर में मोबाइल नहीं है हर घर में हर इंसान पर अपना मोबाइल है , अब मोबाइल है तो ये खराब भी होते है और खराब होते है तो इन्हे ठीक करने की भी जरूरत पड़ती है ,
अब mobile है तो इनकी accesrioes भी चाहिए आपने देखा होगा की नया मोबाइल लेते है तो उसमे headphone यानि के songs सुनने के लिए lead नहीं निकलती है , temperd glass आपको बार बार लगवाना पड़ता है , मोबाइल cover आपको चाहिए ,
ये 3 चीज़े तो आपको जरूरी ही चाहिए ,
इसके आलावा मोबाइल की screen टूट जाती है , तब screen बदलवाने में , डाटा cable , battery , charger आदि और बहुत सरे काम होते है जो कराने पड़ते है ,
आप किसी भी अच्छी जगह किसी भी छोटी मोबाइल repairing और Mobile Accesrioes वाली दुकान पर चले जाओ तो वह आपको भीड़ ही मिलेगी ,
mobile accesries में आपको 2 गुने का फायदा होता है , इसी तरह मोबले repairing में भी बहुत ज्यादा अच्छा मुनाफा होता है ,
इसके लिए आपको शुरू में बहुत कम मुनाफे पर काम करना होगा जिससे की आपकी दुकान का खर्चा निकल जाए , अगर आप सिर्फ एक साल अपने खर्चा को ही टारगेट करे और ज्यादा मुनाफे के चक्कर में न पड़े तो आपकी दुकान चल जाएगी ,
क्योकि जिस भी ग्राहक को आपकी दुकान से सस्ता सामान मिल गया next टाइम वो भी वही आएगा और 10 लोगो को अलग से बताएगा , इस तरह धीरे धीरे आपके customer बढ़ते चले जाएंगे , और आप जो कम मुनाफा भी ले रहे हो वो भी धीरे धीरे customer के साथ साथ बढ़ता चला जाएगा ,
इस काम के साथ साथ जब आपकी दूकान चल जार और भी कई तरह के item अपनी दूकान पर रख सकते हो , जैसे mobile stand , और अलग अलग तरह के स्टैंड जिससे movie या पिक्चर shoot की जा सके ,
आप जब इस काम में आपगे तो आपको धीरे धीरे पता चलता जाएगा और आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा ,
इस काम को आप 1 लाख से शुरू कर सकते हो और इसके बाद धीरे धीरे बढ़ा सकते हो , जितना मर्जी उतना पैसा लगा सकते और कमा सकते है
उम्मीद करते है आपको business पसंद आया होगा , अगर आपको ये business पसंद आया तो इस पोस्ट को share करे ,
Comments
Post a Comment