Crypto market Investment vs Stock market Investment -अगर ज्यादा profit और Risk कम से कम करना है तो इन बातो का रखे धयान ,Crypto Market हो या Stock market पैसा लगाने से पहले रखे इन बातो का ध्यान , ज्यादा से ज्यादा Profit होगा

 नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप समय के साथ क्या क्या प् सकते है , कैसे आप करोड़पति बन सकते है , कैसे आप अपनी Safe investment कर सकते है , कैसे लोगो से आपको बच के रहना है , और मार्किट के उतार चढ़ाव में कैसे आपको अपने आपको नुकसान में जाने से रोकना है , ये कुछ ऐसे आसान से और ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल है , लेकिन ये सवाल जितने सीधे है इनके अहमियत उतनी ही ज्यादा है , 



सबसे पहले जानते है की कहा पर आप मात्र 500 रूपये लगाकर करोड़पति या ये कहिये की 200 करोड़ के मालिक बन सकते थे : 

जैसा की आप जानते है साल 2008 में bitcoin.org register हुआ , उसके बाद साल 2009 में bitcoin बनाया गया , और शुरुआत में 1 Pizza के बदले 10000 Bitcoin का भुगतान किया गया , 

अब आप समझ सकते है की आज भी pizza ,400 रूपये तक में आ जाता है , यानि आप ये कह सकते है की उस समय बिटकॉइन की कीमत सिर्फ 4 से 5 पैसे थी , फिर जब bitcoin , public के लिए market में आया तो नया concept होने के कारण इस पर लोगो ने भरोषा नहीं किया , लेकिन अगर साल 2010 में जब bitcoin ,1 रूपये में उपलब्ध था तब अगर आपने सिर्फ 500 रूपये के bitcoin खरीदे होते तो कम से कम 50 bitcoin आते और इन्ही 500 Bitcoin की कीमत bitcoin की highest value के हिसाब से 280 करोड़ रुपया होती , 

ये आपको इस लिए बताया गया है ताकि आप समझ सके की समय के साथ साथ क्या हो सकता है , 


2 . अगर एक साल पहले आपने shiba Inu में सिर्फ 10000 रूपये लगाए होते तो आपको करीब 200 करोड़ रूपये मिलते , ये बात तो हुयी crypto की , 

लेकिन long term का जादू सिर्फ crypto में ही नहीं बल्कि Stock market में भी चलता है , जैसे Bajaj Finance के share ने 1500 गुना का रेतुर्न दिया है पिछले 20 सालो में , titan share ने 1560 गुना का return  दिया है पिछले 21 सालो में , इसी तरह आप mohammad anwar wipro story लिखकर गूगल पर search कर सकते है , तो आप देखंगे की 35 सालो में 20000 रूपये के 1500 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू है , 


ये समय का उदहारण आपको इस लिए दिया गया है की इतने लम्बे समय में Crypto market हो या stock market कोई भी market बहुत बार ऊपर निचे गयी होगी , लेकिन अंत में Return बहुत अच्छा मिला है , 

इसलिए जब भी market गिरे तो उससे आपको घबराना नहीं है , अगर आपके पास कुछ extra Fund जिसे invest करने से आपके जीवन पर कोई असर न पड़े तो market की गिरावट में उसे Invest करे , 

धीरे धीरे , थोड़ा थोड़ा ,लम्बे समय के लिए investment करे , ये आपको निश्चय ही करोड़पति बना देगा , 

लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जो हम आपको post के अंत में बताएंगे ,


Crypto में किस तरह और कहा Investment करे , How to Invest In Crypto :

जैसा की आप सब जानते ही है की crypto के बारे में जानकारी और रूचि दोनों बढ़ती जा रही है ऐसे में सब लोग इसमें investment करना चाहते है , लेकिन कैसे करे investment जिससे profit ज्यादा से ज्यादा और loss कम से कम हो , 

उदहारण के लिए अगर आपको 10000 रूपये crypto में investment करने है तो इनमे से 5000 रूपये आप top 50 crypto में investment कीजिए , इनमे भी आपको इनके future और potential साथ ही साथ इनके इस्तेमाल ,use-case को ध्यान में रकते हुए investment करना है , अब आपके पास और 5000 रुपए बचते है , इनमे से 3000 रूपये आप नए और अच्छे project में investment करे जैसे , metaverse , web 3.0 , gaming , आदि में करना चाहिए , 

अब आपके पास बचते है 2000 यानि अपनी investment का 20 प्रतिशत हिस्सा तो इसे आप meme token में investment कर सकते है , याद रखिये meme token में कभी भी ज्यादा investment मत कीजिए , आप चाहे तो अपने 10000 में से यहाँ सिर्फ 1000 रूपये invest कीजिए और बाकि 9000 में से 5500 रूपये top 50 Crypto में और 3500 रूपये नए और अच्छे project में investment करे , 


Stock market में investment कैसे करे : Stock market काफी पुरानी है , यहाँ से बहुत अच्छे return भी मिलते है अगर आप ध्यान से सावधानी पूर्वक पैसा लगते है ,यहाँ पर नुकासन भी होता है अगर आप आँख बंद करके पैसा लगाते है , 

stock market में कभी भी आप बिना सोचे समझे पैसा न लगाए , जब भी आपको पैसा लगाना हो तो देखिये की ये कंपनी काय करती है , इसका performance केसा है , Future में इसकी demand बढ़ेगी या कम हो जाएगी , company के ऊपर कर्जा कितना है , promoters की होल्डिंग कितनी है ,  और भी बहुत कुछ , 

अब एक उदहारण से समझते है की अगर आपको 15000 रुपए investment करना है तो आप कैसे कर सकते हो , सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना है की आप लम्बे समय के लिए आये है , अब इन 15000 में से कैसे कैसे और कहा कहा लगा सकते है ,

इनमे से 5000 रुपए आप mutual Fund में investment करे , इसके बाद 8000 रूपये आप अच्छी कंपनी में पैसा लगाए जैसे , infosys , टाटा power , wipro , asian paints , इसके बाद आपके पास जो 2000 रूपये बचता है उसे आप पैनी stocks या छोटे stocks में लगा सकते है जैसे FCS Software , munglam Finance , anupam Finserve , MPS infotecnics आदि , अगर आप इस तरह से investment करेंगे और लम्बे समय के लिए करेंगे तो आपको फायदा ही होगा नुकसान होने के chance बहुत ही कम है यूँ कहिये की न के बराबर है , 


अब ये बातें तो हो गयी Investment की , लेकिन investment करने से पहले और investment करने के बाद किन किन बातो का ध्यान रखे ये बहुत जरुरी है , 


सवाल : Crypto में लम्बे समय का मतलब कितना समय होता है ?

उत्तर : crypto में लम्बे समय का मतलब 2 साल से 4 साल आप कह सकते है , 


सवाल : crypto से हमे कितना फायदा हो सकता है ?

उत्तर : Crypto में फायदे और नुकसान की कोई सीमा नहीं है , यहाँ पर आपको एक दिन में 10 गुना से भी ज्यादा का profit मिल सकता है , और एक ही दिन में आपका पैसा बहुत ज्यादा घट भी सकता है ,


सवाल : क्या crypto खत्म हो जाएगी :

उत्तर : नहीं , Crypto को खत्म नहीं किया जा सकता इसके लिए rule बनाए जा सकते है , 


सवाल : Stock Market या शेयर मार्किट में लम्बे समय का क्या मतलब होता है ?

उत्तर : stock market में लम्बे समय से मतलब कम से कम 5 साल और ज्यादा जितना आप दे सके , 


सवाल : Mutual Fund क्या होता है और यह किस तरह काम करता है ?

उत्तर : जब बहुत साडी कम्पनियो के स्टॉक ,शेयर को एक ही basket में इकठ्ठा किया जाता है तो इसे mutual फण्ड कहते है , आसान भाषा में समझिये , की अगर आपको top 50 कंपनी में पैसा लगाना है और आप एक normal कमाई वाले इंसान है तो आप इन सभी कम्पनी में एक साथ पैसा नहीं लगा सकते है , इसके लिए आपको लाखो रूपये से ज्यादा की जरूरत पड़ेगी , 

इसी दिक्कत को दूर करता है mutual Fund , यहाँ पर आप कम से कम 1000 से लेकर 5000 में investment कर सकते है और कमल की बात ये है की fund के अनुसार आपका पैसा उन सभी कंपनियों में लग जाएगा , 



कुछ ध्यान रखने योग्य बातें :


1 . कभी भी उधार लेकर पैसा ना लगाए ,  

2 . जितनी आपकी capability ही है उतना ही पैसा लगाए , कभी भी अपनी अक्षमता से ज्यादा पैसा ना लगाए ,

3 . रोतो रात करोड़पति बनने के सपने ना देखे , लम्बे समय के लिए investment करे ,

4 . कभी भी वो पैसा Invest ना करे जिसकी आपको 2 ,4 महीने में जरूरत पड़ने वाली है , 

5 .सिर्फ market news , Youtube ,और लोगो के अनुसार ना चले अपना खुद का analysis भी जरूर करे ,

6 . Negative लोगो से बचे ,

7 . कोई भी काम हमेशा ऊपर नहीं जाता , market में up - Down लगे रहते है ,इनसे आपको घबराना नहीं है , 

8 . SIP पर ज्यादा Focus करे ,

9 . हर रोज अपना portfolio ना चेक करे इससे आपका mind divert होगा और आप गलत निर्णय ले सकते है , 

10 . कभी भी सारा पैसा किसी एक Crypto Currency या किसी एक stock में ना लगाए , 



अगर ज्यादा profit और Risk कम से कम करना है तो इन बातो का रखे धयान ,Crypto Market हो या Stock market पैसा लगाने से पहले रखे इन बातो का ध्यान , ज्यादा से ज्यादा Profit होगा  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम