INDIAN TRAFFIC RULES ये जान लिए तो कभी नहीं कटेगा चालान , बचेगी किसी अपने जान

 नमस्कार दोस्तों ...

इस पोस्ट में हम जानेंगे बहुत ही IMPORTANT TOPIC के बारे में जो हर दिन की जिंदगी का हिस्सा है और गर आप या कोई भी इसे जान लेता है तो ये आज नहीं तो कल आपको किसी बड़ी दुर्घटना होने से बचाएगा , 

जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है INDIAN TRAFFIC RULES के बारे में , कई बार हम लोग इन्हे गलत समझते है लेकिन अगर देखा जाए तो ये हमारी SAFETY के लिए होते है , ताकि कोई सड़क दुर्घटना ना हो  



आये दिन सड़क पर कहीं ना कहीं कोई ना कोई दुर्घटना होती है और किसी का कोई अपना हमेशा के लिए चला जाता है ,इसके दो कारण है एक जल्दबाजी और दूसरा TRAFFIC  RULES के बारे में पता ना होना , 


आज के इस POST  में जानेंगे कि Traffic Rules Kya Hota Hai, भारतीय यातायात नियम के कार्य, new traffic signal rules Kya Hai, traffic rules images, traffic rules symbols, traffic rules fine, traffic rules in hindi, traffic safety rules आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी



भारतीय यातायात नियम क्या है और इन्हे क्यों लगाया जाता है ? WHAT IS INDIAN TRAFFIC RULES AND WHY DO THESE ARE APPLYING TO US :


हमारे देश भारत में सड़क हादशों में हर साल लगभग 150000 है और यह संख्या हर साल बाद रही है इसे देखा जाए तो हर दिन करीब 411 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान खो देते है , इसी खतरे को देखते हुए सड़क ,या  यातायात नियम ,TRAFFIC RULES बनाए जाते है जिससे की आप सड़क पर सुरक्षित रह सके और पनो के पास सुरक्षित पहुंच सके , 


तो आइये जानते है INDIAN TRAFFIC RULES के बारे में :


1 .NO ENTRY : निचे आपको एक फोटो दिखाई गयी है आपने बहुत बार ये फोटो देखि होगी इसका सीधा सा मतलब है यह पर आप अपना वाहन नहीं ले जा सकते , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




2 . ONE WAY : ONE WAY का मतलब है की इस सड़क पर आप अपना वहां सिर्फ एक ही दिशा में ले जा सकते है अगर आपको वापिस आना हो तो आप किसी दूसरे रास्ते से आना होगा , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




3 . RIGHT TURN PROHIBITED : इसका मतलब है की आप सीधे हाथ ,दाए हाथ ,यानि RIGHT TURN नहीं ले सकते ,या तो लेफ्ट जाइये या सधे चलते रहिये ,तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




4 . LEFT TURN PROHIBITED : इसका मतलब है की आप LEFT TURN यानि बाए हाथ , उलटे हाथ की तरफ नहीं मुड़ सकते या तो RIGHT TURN लीजिए या सीधे चलते रहिये , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




5 . U - TURN PROHIBITED : इस चिन्ह का मतलब है की यहाँ आप U -TURN नहीं ले सकते ,तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




6 . OVERTAKING PROHIBITED : इस चिन्ह का मतलब है की यहाँ पर आप किसी गाड़ी को OVERTAKE नहीं कर सके यानि पीछे नहीं कर सकते , आप जिस तरह चल रहे है वैसे ही चलते रहिये , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  



7 . HORN PROHIBITED : इस चिन्ह का मतलब है की आप यहाँ पर हॉर्न नहीं बजा सकते है , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  



8 . VEHICLE PROHIBITED IN BOTH DIRECTION : इस चिन्ह का मतलब है की यहाँ पर दोनों दिशाओ में वहां नहीं ले जा सकते ,तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




9 . ALL MOTOR VEHICLE PROHIBITED : इस चिन्ह का मतलब है की यहाँ पर कोई भी वाहन नहीं ले जाया सकता ,या कोई भी वाहन नहीं जाएगा , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  



10 . COMPULSORY TURN LEFT : इस चिन्ह का मतलब है यहाँ पर आपको LEFT मुड़ना ही मुड़ना है ,तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  



11 . COMPULSORY TURN RIGHT : इस चिन्ह का मतलब है यहाँ पर आपको RIGHT मुड़ना ही मुड़ना है , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  



12 . GIVE WAY : आपके RIGHT HAND SIDE यानि सीधे हाथ की तरफ जो वाहन है उसे रास्ता दे , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  





13 . PEDESTRIANS PROHIBITED : यहाँ पर पैदल चलना मना है ,तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




14 . NO PARKING : इस चिन्ह का मतलब है यहां गाड़ी पार्किंग मत करो ,तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  



15 . SPEED LIMIT : इस चिन्ह का मतलब है यहाँ पर स्पीड लिमिट में रखनी है जो सामने दिखाई गए है ,उससे तेज नहीं जाना है ,तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  




16 . STOP : इस चिन्ह का मतलब है की यहाँ पर गाड़ी रोकिये , तो आप ऐसा बिलकुल न करे नहीं तो Indian traffic rules के हिसाब से चालान भरना पड़ेगा  



भारतीय यातायात के किस नियम को तोड़ने पर कितना जुर्माना लगता है : What is the fine for breaking the rule of Indian traffic:


1 . आपातकालीन वाहनों ,(emergency vehicle ) जैसे ambulance ,fire barged जैसी गाड़ियों को रास्ता न देने पर 10000 का फाइन लग सकते है , ambulance के मामले में अभी यह और भी बढ़ा दिया गया है , 



2 . बिना लाइसेंस के अगर आप वहां चलाते हुए पकडे जाते है तो आप को 5000 रूपये का जुर्माना लग सकता है ,


3 . खराब वाहन जिसकी Registration Date Expire हो गयी उसको चलते हुवे पकडे जाने पर 2000 रुपए का जुर्माना और वाहन भी जब्त किया जा सकता है , 


4 . बिना helmet के गाड़ी चलाने पर 1000 रूपये का जुर्माना लगाया जाता है ,


5 . तेज speed से गाड़ी चलाने पर 5000 रूपये तक का जुर्माना लगाया जाता है ,


6 . यातायात police के साथ बहस करने पर 2000 रूपये जुर्माना लगाया जाएगा , 


7 . गाड़ी की overloading पर 20000 रूपये तक का चालान होता है , 



आशा करते है की अब आप INDIAN TRAFFIC RULES के बारे में जान गए होंगे , अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि बाकि लोगो तक भी जानकारी पहुंच सके और किसी की जान बच सके , किसी का फाइन बच सके , धन्यवाद 


INDIAN TRAFFIC RULES ये जान लिए तो कभी नहीं कटेगा चालान , बचेगी किसी अपने जान 



TAGS :


traffic rules in india pdf

indian traffic rules and fines 2022

traffic rules of the road

traffic rules pdf

traffic rules 10 points

traffic rules in india in hindi

traffic signs in india

new traffic rules in india 2022

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम