ALOE VERA POWDER BENEFITS | ALOE VERA POWDER BUSINESS | मात्र 25000 मे खोले अपनी FACTORY , हर दिन कमाई होगी। हर महीने 15 लाख की होगी बचत

 मात्र 25000 मे खोले अपनी FACTORY , हर दिन कमाई होगी।  हर महीने 15 लाख की होगी बचत 


नमस्कार दोस्तों 

दोस्तों इस पोस्ट मे हम बात करेंगे एक ऐसे बिज़नेस के बारे मे जिसे आप बहुत ही कम पैसे मे शुरू कर सकते है , बात करे इसकी मांग यानि DEMAND की तो 12 महीने DEMAND बनी रहती है , 

बहुत सारी ऐसी कम्पनिया है जो इस बिज़नेस से हर दिन का करोड़ो रुपया कमा रही है। 

ये एक ऐसा PRODUCT है जिसकी जरूरत हर इंसान को है इसे आप अपने घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकते है। 

अगर बात करे इसकी लागत की तो आप इसे 60 रूपये किलोग्राम के हिसाब से बना सकते हो और मार्किट में यह 1090 रूपये का एक किलो बिकता है तो इसमें कितनी बचत होगी अब आप ये समझ गए होंगे। 

दोस्तों हम बात कर रहे है ALOE VERA के बारे में , अगर आप देखे तो इसका JUICE MARKET में मिलता है , इसका पेस्ट MARKET में मिलता है , इसका GEL MARKET में मिलता है।  लेकिन आपको बता दे इन सभी चीज़ो को अलग अलग लेने से अच्छा है की आप एक ही PRODUCT ले जिसमे JUICE , GEL ,PASTE आदि सभी के गुण हो तो वो होता है ALOE VERA POWDER , इसके अंदर ALOE VERA  का हर गुण मौजूद है और इसे आप आराम से ज्यादा दिन तक भी रख सकते है 

सबसे पहले हम इसके फायदे जानते है की लोग इसे क्यों खरीदते है ,


त्वचा के लिए ( to skin)

बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करना (reduce signs of aging )

मुहांसों से लड़ता है (fights acne )

सनबर्न का इलाज़ ( sunburn treatment )

दंश और घावों का उपचार ( treatment of bites and wounds)


बालों के लिए ( for hair )

रूसी का इलाज ( dandruff treatment )

बालों का बढ़ना (hair growth )

बालों को कंडीशन करना ( to condition hair )

जड़ों के पी.एच. बैलेंस के लिए ( Ph of the roots for balance)



स्वास्थ्य के लिए ( for health )

सूजन कम करना ( reduce swelling )

कोलेस्ट्रॉल कम करना (lowering cholesterol )

ब्लड शुगर को विनियमित करना ( regulating blood sugar)

कैंसर के खतरे को कम करना ( reduce cancer risk)

वजन कम करने के लिए एलोवेरा ( aloe vera for weight loss )

कब्ज के लिए एलोवेरा ( aloe vera for constipation )

मधुमेह के लिए एलोवेरा के फायदे ( benefits of aloe vera for diabetes )

कोलेस्ट्रॉल के लिए ( for cholesterol )

मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए घृतकुमारी आसव ( Aloe vera infusion for brain health )

हृदय रोग से बचाव के लिए  ( to prevent heart disease )

गठिया के लिए ( for gout)

मुंह के स्वास्थ्य के लिए  ( for oral health )

घाव भरने के लिए ( to heal wounds)

रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए ( for immunity)

झुर्रियों के लिए एलोवेरा ( aloe vera for wrinkles)


तो दोस्तों इसके फायदे जानकर अब आप समझ गए होंगे की ये हर इंसान की जरूरत है। 


अब हम बात करते है की ALOE VERA POWDER बनाया कैसे जाता है , 

इसके लिए ALOE VERA की पत्तियों को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लिया जाता है और इसे सुखाया जाता है , सूखने के बाद इसका POWDER बनाया जाता है , गर्मियों के मौसम में आप इसे धुप में सूखा सकते है और सर्दियों के मौसम में आप इसे ओवन में सूखा सकते है। 


BUSINESS करने के लिए लगने वाले LICENCE :


GST NUMBER 

FSSAI LICENCE 

COMPANY REGISTRATION 

TRADEMARK, BRAND NAME 

CURRENT BANK ACCOUNT 

COMMERCIAL ELECTRICITY CONNECTION 


कुल खर्चा 25000 रूपये जोकि आपका एक बार लगेगा 


लगने वाली MACHINE :

GRINDER 

WEIGHT MACHINE 

PACKING मशीन


कुल खर्चा 7000 रूपये जोकि एक बार लगेगा । 


RAW MATERIAL : कच्चा मॉल :


FRESH ALOE VERA 

PACKING POUCH 

BRAND NAME STICKER 



कितना होगा फायदा :






जैसा की आपको पता ही है FRESH ALOE VERA , 4 रूपये से लेकर 6 रूपये किलो के हिसाब से मिल जाता है। एक किलो FRESH ALOE VERA को सूखने के बाद इसमें से 100 ग्राम से कुछ अधिक POWDER बनता है , 

यह 100 ग्राम POWDER 110 रुपया तक जाता है , इसका मतलब है की आपको हर 100 ग्राम पर 104 रूपये मिलते है , 

अब आप देखिये की इसमें और खर्चा कितना होता है 


ALOE VERA: 6 रूपये 

PACKING POUCH: 1 रुपया 

BRAND NAME STICKER : 3 रूपये 

TAX AND LABOUR: 20 रूपये 

OTHER EXPENSES: 10 रूपये 


कुल खर्चा : 6 + 1 +3 + 20 + 10 = 40 रूपये ( ये ज्यादा से ज्यादा खर्चा है )

MARKET में रेट : 110 रूपये 

कुल बचत : 110 - 40 = 70 रूपये , बचेंगे हर 100 ग्राम पर 


एक किलो पर 700 रूपये , 

अगर आप हर दिन 100 KILO मॉल तैयार करते हो तो आपको बचेगा 70000 रूपये एक दिन का जोकि महीने का 21 लाख रुपया होता है , 


कहा पर बेच सकते है : आप इसे मेडिकल स्टोर , COSMATIC SHOP , BEAUTY PARLOUR , पर OFLINE बेच सकते है , 

ONLINE बेचने के लिए आप AMAZON , FLIPKART , SNAPDEAL ,PAYTM MALL ,TATA CLIQ , और भी बहुत सारी कंपनी है जहा  पर आप इसे बेच सकते है , 

indiamart.com 

https://connect2india.com

Aloe Vera Powder Buyers & Importers - Exporters India 

https://www.exportersindia.com

Aloe Vera Powder: Wholesale Buyers & Importers 

https://www.go4worldbusiness.com


इन चारो website पर आप हर दिन 100 किलो 200 किलो या उससे ज्यादा भी बेच सकते हो , यहाँ पर आपका मॉल सस्ते में जाएगा लेकिन यहाँ पर , जो आपका packing , retail tax , या अलग से खर्चा आता है तो वो नहीं आएगा , 
यहाँ पर आपका 6 रूपये का बना हुआ product लगभग 40 रूपये में जाएगा , 
जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा 10 रूपये का खर्चः आएगा और 30 रूपये बचेंगे , 
यानि हर एक किलो पर आप 300 रूपये बचा सकते हो 
हर दिन का 200 किलो मॉल मतलब 60000 रूपये हर दिन की बचत और महीने की 18 लाख की बचत 


Note : किसी भी business की बचत या profit उसके sale के ऊपर निर्भर करता है की आप कितना बेच पाते है , किसी भी business को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले , कुछ समय मार्किट में जाए उसके rate और demand पता करे , आपको सब कुछ अच्छा लगे तो ही किसी business को शुरू करे। 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम