BUSINESS में सिर्फ 5 % लोग ही क्यों सफल होते है ? BUSINESS फ़ैल होने के तीन मुख्य कारण क्या है , क्यों एक ही तरह के BUSINESS में कुछ लोग लाखो करोड़ो कमाते है तो कुछ ज़ीरो हो जाते है ?
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे टॉपिक के बारे में जोकि बहुत ही ज्यादा खाश है ,IMPORTANT है और हर किसी को पता होना चाहिए ,
क्योकि ये वो TOPIC है है जो कभी न कभी जिंदगी में आपके सामने जरूर आता है और टॉपिक है नया BUSINESS , नया काम शुरू करना ,
आज के समय में बेरोजगारी जहा बहुत बढ़ आयी है वही BUSINESS करने के लिए OPPORTUNITY भी बहुत है , क्योकि जितना ज्यादा जनता उतनी ज्यादा संभावनाए ये आपको समझना होगा।
तो आइये जानते है उन तीन मुख्य कारणों के बारे में जिनके कारण ज्यादातर , 95 % लोग अपना सब कुछ खो देते है और बिज़नेस नहीं चलता ,
1 . PROPER KNOWLEDGE , सम्पूर्ण ज्ञान :
आप जो भी BUSINESS करने जा रहे है उसके बारे में आपको सभी चीज़े पता होनी चाहिए , अगर आप कोई BUSINESS शुरू करना चाहते है तो सिर्फ YOUTUBE पर देखकर या किसी के कहने से शुरू न करे , अगर YOUTUBE पर या NORMALLY आपके दिमाग में कोई BUSINESS आईडिया आता है तो उसके बारे में पूरी तरह जान लीजिए , 2 महीने ४ महीने में आप जान जाएंगे , मार्किट में जाइये देखिये जिस बिज़नेस को आप शुरू करना चाहते है उसकी DEMAND है की नहीं , डिमांड है तो किस जगह पर है , किस केटेगरी के लोग उसे खरीद रहे है , मार्किट में किस RATE में मिल रहा है , आप उसे कैसे बेचेंगे , जिस रेट में मार्किट में मिल रहा है क्या आप उसे टककर दे पाएंगे , कच्चा मॉल कहा से आएगा और भी सब कुछ आपको जानना होगा ,
अगर कहि एक POINT भी आप नहीं जानते तो समझ लीजिए आपके सफल होने के CHANCE कम है।
2 : BUSINESS के लिए FUND :
किसी भी BUSINESS को शुरू करने से पहले आप अपनी FINANCIAL CONDITION को जरूर आके की अगर आपको BUSINESS को चलाने में 1 साल लग जाए तो क्या आपके पास इतना फण्ड है की आप एक साल तक लेबर का खर्चा , कच्चा माल , किराया , या यूँ कहिये की एक साल तक लगातार आपका खर्चा होगा क्या आप इसके लिए तैयार है क्या इतना फण्ड है आपके पास , ज्यादातर लोग क्या करते है की फण्ड की कमी को पहले नहीं आंकते , सारा पैसा लगाकर BUSINESS शुरू करते है , जिसके बाद सोचते है की BUSINESS से कुछ आएगा तो खर्चा चल ही जाएगा। ऐसा नहीं है BUSINESS को शुरू करते वक्त इस बात का ध्यान रखे की BUSINESS में लगभग हर रोज खर्चा होगा और आयेगा कभी कभी और वो भी बहुत थोड़ा सा।
नया BUSINESS शुरू करने के लिए जो BUSINESS आप चाहते है जैसा आप चाहते है की इतने में BUSINESS शुरू हो जाएगा उससे कम से कम 4 गुना पैसा आपके पास होना चाहिए। तब आप BUSINESS की सोचना।
3 . धर्ये और समय की कमी :
किसी भी BUSINESS को शुरू होने में समय लगता है कई BUSINESS तो ऐसे होते है जिन्हे शुरू होने में एक साल ,और इससे भी ज्यादा समय लग जाता है और नए BUSINESS शुरू करने वाले यह गलती अक्सर करते है की BUSINESS को शुरू करने के बाद एक महीना या 2 महीने देखते है ज्यादा हुवा तो तीन महीने बस इसके बाद अपना काम बंद किया और घर इसमें नुकसान ही होता है , इसलिए नया बिज़नेस शुरू करने से पहले आप ये आकलन जरूर कर ले की बिना PROFIT के आप इस BUSINESS में कब टाक रुक सकते हो ,
नया BUSINESS शुरू करने से पहले इन बातो का रखे ध्यान :
आपका PRODUCT क्या है ,
क्या वो डेली USE का है या कभी कभी USE होता है ,
उसका मार्किट PRICE क्या है
क्या आप उनसे अच्छा PRODUCT मार्किट में देने के बाद कुछ बचा पाएंगे ,
आपका FUND कितना है
कितने दिनों तक आप बिना प्रॉफिट के काम कर सकते है
आपको इस काम के बारे में KNOWLEDGE कितनी है ,
कच्चा मॉल कहा से मिलेगा
तैयार मॉल कहा पर बिकेगा
Comments
Post a Comment