कैसे चलेगा BUSINESS ? कैसे आएगा करोड़ो ,अरबो रुपया ? कोई भी BUSINESS शुरू करने से पहले अपने आप से पूछो ये सवाल ?
कैसे चलेगा BUSINESS ? कैसे आएगा करोड़ो ,अरबो रुपया ? कोई भी BUSINESS शुरू करने से पहले अपने आप से पूछो ये सवाल ?
नमस्कार दोस्तों ...
इस पोस्ट में हम बात करेंगे BUSINESS को START करने के बारे मे , बहुत सारे लोग BUSINESS करना चाहते है लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते की क्या BUSINESS करना है , क्या काम चलेगा , प्रॉफिट कैसे होगा , किस PRODUCT को MARKET खरीदेगा और किसे नहीं , 90 % नए BUSINESS शुरू के 12 से 18 महीने मे बंद हो जाते है। तो आज हम आपको इन्ही समस्याओ से आप कैसे निकल सकते है वो समझाते है।
कौन सा BUSINESS शुरू करना चाहिए जिसमे आपको PROFIT हो और BUSINESS चले ही चले ,
BUSINESS शुरू करने से पहले अपने आप से पूछे ये सवाल
1 . बिना PROFIT कमाए आप इस BUSINESS को कितने दिन चला सकते है ?
2 . आप जो PRODUCT बनाने जा रहे है वो लोग क्यों खरीदेंगे ?
3 . आप जो PRODUCT बना रहे है उसकी लाइफ कितनी है , USE क्या है कितने दिन मे खत्म हो जाता है ?
4 . क्या मार्किट मे उसके जैसा PRODUCT पहले से है अगर हाँ तो लोग आपके PRODUCT को क्यों खरीदेंगे ?
5 . अगर मार्किट मे आपका PRODUCT नया है तो वह लोगो की कैसे मदद करेगा , DAILY LIFE मे , या फिर कभी कभी ?
अब हम आपको 1 , 1 करके इन सवालों के जवाब देते है ,
1 . बिना PROFIT कमाए आप अपने BUSINESS को कितने दिन चला सकते हो ?
दोस्तों ये बहुत ही IMPORTANT सवाल है और 100 मे से 50 BUSINESS इसी सवाल पर खत्म हो जाते है , इस सवाल से मतलब है की आपके पास कितना पैसा है , साधारण भाषा मे समझिये की अगर आप एक कपडे की दुकान खोलते है तो ऐसा तो है नहीं की पहले दिन ग्राहक आ जाए ,आपको मार्किट के हिसाब से नई नई VARIETY भी रखनी होंगी , दुकान का किराया , STAFF , बिजली का बिल , और INITIAL INVESTMENT ये सभी देख कर चलना होगा। अगर सीधे सीधे बात करे तो आपके पास इतना पैसा होना चाहिए की आप अपने BUSINESS को कम से कम एक से 2 साल बिना प्रॉफिट के चला सके , या फिर आपके पास इतना पैसा होना चाहिए की आप MARKETING पर इतना पैसा खर्च करे की जहा आपका BUSINESS है वह आस पास आपके ही नाम के HORDINGS , FLEX , DISPLAY , दिखाई दे। अगर आप इन सब बातो के लिए तैयार है तो आप BUSINESS मे आ सकते है।
2 . आप जो PRODUCT बनाने जा रहे है वो लोग क्यों खरीदेंगे ?
इस सवाल का जवाब बहुत महत्वपूर्ण है , और इसे आप खुद से कीजिए के जो PRODUCT आप बना रहे है अगर आप CUSTOMER होते तो आप इसे खरीदते ? अगर बिना सोचे समझे आपका खुद का जवाब आता है हाँ तो ठीक है और अगर आपको इस सवाल का जवाब सोचने मे 10 SECOND का समय भी लगता है तो आपको अपने BUSINESS के बारे मे दुबारा गहराई से सोचने की जरूरत है , मार्किट मे जितने भी सामान है वो CUSTOMER की जरूरत को समझने के बाद बनाए जाते है न की CUSTOMER पर थोपने के लिए , अगर आपका PRODUCT आपका BUSINESS ऐसा है की लोगो की PROBLEM , को SOLVE करता है तो आप BUSINESS शुरू कर सकते है।
3 . आप जो PRODUCT बना रहे है उसकी लाइफ कितनी है , USE क्या है कितने दिन मे खत्म हो जाता है ?
आप अपने आप से तीसरा सवाल ये पूछिए की आप जो PRODUCT बना रहे है या जिस BUSINESS मे आना चाहते है उसकी लाइफ कितनी है, वो लोगो की DAILY NEED का सामान है या कभी कभी और उसके बाद आप इसकी लाइफ देखिये की CUSTOMER को कितने समय के बाद दुबारा उस PRODUCT की जरूरत पड़ेगी ,
उदहारण के लिए DAILY NEED पर चलते है तो एक तरफ चाय पत्ती है , एक तरफ दूध है , आटा है चावल है ,ये सभी रोजाना और दिन मे कई कई बार USE ( इस्तेमाल ) होती है जिसमे आप चाय पत्ती और चावल महीने मे एक बार खरीदते है तो दूध आपको रोज खरीदना पड़ता है , ठीक ऐसे ही रोज इस्तेमाल (DAILY USE ) मे चप्पल भी आती है लेकिन उन्हें आप चार ,6 महीने मे एक बार खरीदते है और DAILY USE मे आपका TV , FRIDGE भी आता है जो एक ही बार खरीदा जाता है , तो आपको ये तय करना है आपको छोटा छोटा सा PROFIT जल्दी जल्दी चाहिए या कुछ बड़ा सा PROFIT थोड़े थोड़े समय बाद , अपने आप से पूछिए की आप किस मे अपने आप को ज्यादा COMFERTABLE समझते है।
4 . क्या मार्किट मे उसके जैसा PRODUCT पहले से है अगर हाँ तो लोग आपके PRODUCT को क्यों खरीदेंगे ?
यह भी एक बहुत IMPORTANT सवाल है जो आपको BUSINESS शुरू करने से पहले अपने आप से पूछना है की जो सामान , PRODUCT , या BUSINESS आप शुरू कर रहे है तो 99 % उसी तरह का BUSINESS MARKET मे पहले से होगा , तो अब आपको ये देखना है की लोग आपके पास क्यों आएँगे ,
क्या आपके PRODUCT को QUALITY और PRODUCT से अच्छी है , ?
क्या आप SAME PRODCUT कम दाम मे दे रहे है ?
इसको बोलते है WHY CUSTOMER TO SWITCH ?
क्या आपका PRODCUT या BUSINESS उनसे बेहतर SERVICE देता है ?
SERVICE आप घर पर देंगे या SERVICE CENTER पर
और बहुत सारे सवाल है जिनका जवाब अगर आपके पास है और आप उन्हें MANAGE कर सकते है तो CUSTOMER आपके PRODUCT और BUSINESS को अपना सकता है ,
5 . अगर मार्किट मे आपका PRODUCT नया है तो वह लोगो की कैसे मदद करेगा , DAILY LIFE मे , या फिर कभी कभी ?
अगर आप एक बिलकुल नया PRODUCT या BUINESS , SERVICE LAUNCH कर रहे है जो अभी मार्किट मे नहीं है तो आपको ये देखना होगा की आप जो PRODUCT , BUSINESS या SERVICE LAUNCH करने जा रहे की वह CUSTOMER की किस तरह से HELP करेगा , हर रोज CUSTOMER को उसकी जरूरत पड़ेगी या कभी कभी ,
BUSINESS शुरू करने से पहले किन किन बातो को ध्यान मे रखे ?
CAPTURE THE inconvenience , ( IDENTIFY THE CUSTOMER PROBLEM ) : BUSINESS शुरू करने से पहले आपको MARKET का ANALYSIS करना है वह देखना है की CUSTOMERS , PUBLIC को PROBLEM कहा आती है वो किसी भी FIELD मे हो सकती है फिर आपको देखना है की क्या आप कोई ऐसा BUSINESS या PRODCUT MARKET मे ला सकते है जो लोगो की जरूरत हो , उनकी समस्याओ को दूर करता हो , अभी तक MARKET मे न हो , अगर हो तो आप उसे COMPETE कर सके , उदहारण के लिए INDIA मे अगर पेमेंट GATWAY की बात करे तो सबसे पहले PAYTM आया और सबसे ज्यादा मार्किट उसी ने CAPTURE की हुयी है , फिर GOOGLE PAY , फिर PHONEPAY , AMAZON PAY आदि लेकिन PAYTM इस FIELD मे INDIA मे NO .1 है। क्योकि वह लोगो को हटके SERVICE देता है , आपने DUKANO पर देखा होगा की PAYTM की DEVICE लगी होती है जो PAYMENT आते ही बोल कर बताती है कितना PAYMENT आया है , बाकि सब ये नहीं करते यही कारण है की PAYTM की MARKET SHARE और PAYMENT GATEWAY से ज्यादा है , तो आपको देखना ये है की आप PUBLIC की LIFE को कैसे आसान बना सकते है ,
START A BUINESS LIKE , CUTOMER CAN NOT SOLVE PROBLEM WITHOUT YOU :BUSINESS और PRODUCT ऐसा शुरू करो जिसका कोई ALTERNATIVE ना हो , उदहारण के लिए आज के समय जो सबसे ज्यादा MARKET या BUSINESS बढ़ रहा है वो है MOBILE PHONE का MARKET और वो इसलिए क्योकि इसका कोई ALTERNATIVE नहीं है , और खुद मोबाइल कई चीज़ो की जरूरत को पूरा करता है ,
जैसे TV आप देख सकते है , पहले MOVIE देखने के लिए VCR , DVD PLAYER आदि लेट थे अब सब कुछ MOBILE पर दिख जाता है, RADIO मोबाइल पर चल जाता है। FM , घडी , BANKING और बहुत साडी चीज़े जो आपके मोबाइल पर हो जाती है , इसके इतने फायदे है तभी जा कर इसकी मार्किट और BUSINESS इतना चल रहा है तो आपको अगर कोई ऐसा IDEA आता है तो आप कर सकते है।
और यहाँ पर एक बात ADD करना चाहूंगा जोकि एक बहुत बड़े YOUTUBER , और BUISNESS MAN , जिनका बड़ा BUINSESS के नाम से अपना BUSINESS है उनका कहना है
जो आपको आता है ,जो मार्किट चाहता है , अगर इनका COMBINATION बन जाता है तो इतना पैसा आता है की संभाला नहीं जाता है ,
TAGS :
how to start a business without money,
i want to start a business, but have no ideas,
how to start a business at home,
how to start a business online,
how to start a business plan,
how to start a business in india,
how to start a business and make money,
how to start a business for free,
Comments
Post a Comment