Crypto market down ? 5 लाख करोड़ की बिकवाली , stock market धड़ाम , FED intrest rate hike , inflation
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों आज हम बहुत ही important topic पर बात करने वाले है वो है investment , आज आप लोग अपने पैसे को अलग अलग जगह पर इसलिए invest करते है की वो बढ़ जाए और आपको बैंक FD से ज्यादा return मिले , लेकिन हो इसका उल्टा रहा है , पिछले 2 साल की बात करे तो लगभग 85 % stocks ने जनता के पैसे डुबोये है , और अगर बात करे crypto की तो लगभग 98 % crypto ने लोगो के पैसे डुबोये है ,
ऐसे में हम क्या कर सकते है
देखिये आप सभी को market में आने से पहले ये समझना होगा की ये market आपको कई तरह से test करती है , और अगर आप इन test में पास हो जाते है तो आप करोड़पति भी बन जाते है लेकिन होता ये है की 99 % लोग इन टेस्ट में fail हो जाते है , और मार्किट में loss book कर लेते है , यानि नुकसान मे ही अपने share , stock या फिर crypto बेच देते है , और फिर कुछ समय बाद market ऊपर जाने लगती है और आपको पछतावा होता है ,
उदहारण के लिए जो दौर market मे अब चल रहा है वही market में 2008 मे भी था , आइये पहले आपको कुछ example से समझते है ,
6 march 2009 को tata motors का share 27 रूपये का था जो अब 450 का है और 582 रूपये तक होकर आया है यानि पिछले 13 साल मे लगभग 20 गुना तक का return दिया है यही पैसा अगर आप बैंक में डालते तो ज्यादा से जयादा आपका पैसा 3 गुना या उसे कुछ ज्यादा होता।
एक और उदहारण हम crypto market के बादशाह यानि bitcoin का लेते है अगर आपने साल 2010 मे एक bitcoin खरीदा होता तो लगभग 5 रूपये से 10 रूपये के बीच में मिल जाता है जिसकी अभी की कीमत लगभग 19 लाख रूपये है और अगर high की बात करे तो यह 56 लाख रूपये तक होकर आया है ,
लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की जिन लोगो ने भी यहाँ पैसा लगाया और कुछ सालो के लिए भूल गए उन्होंने ही इतना पैसा कमाया है अन्यथा 99 % लोगो ने नुकसान में बेच दिए और आज पछ्ता रहे है , तो ऐसे मे अब सोचने वाली बात ये है की आपको नुकसान उठाना चाहिए या फिर आपको थोड़ा इंतज़ार कर लेना चाहिए ,
क्योकि वो कहावत तो आपने सुनी होगी की शब्र का फल मीठा होता है , तो इसलिए धैर्य रखिये और उम्मीद बनाए रखिये फिर चाहे आपकी investment crypto में हो , stock market मे हो या फिर mutual fund मे , बस आपको धैर्य बनाए रखना है ,
Crypto market down ? 5 लाख करोड़ की बिकवाली , stock market धड़ाम , FED intrest rate hike , inflation
investment in hindi ,
investment types ,
investment in share market,
investment calculator ,
investment apps ,
investment options in india ,
bitcoin price,
bitcoin mining,
bitcoin chart,
bitcoin usd,
bitcoin account,
bitcoin news,
how to get bitcoins,
bitcoin login,
Comments
Post a Comment