crypto market। invest करे या नहीं। क्या होगा crypto का ? धीरे धीरे खत्म हो रही है crypto ?
crypto market। invest करे या नहीं। क्या होगा crypto का ? धीरे धीरे खत्म हो रही है crypto ?
नमस्कार दोस्तों ,
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे crypto market के हर पहलु के बारे में , देखिये ये तो आप जानते है की हर चीज़ के अंदर अच्छाई और बुराई दोनों चीजे होती है और ये totally depend करता है आपके नजरिये या देखने के तरीके पर ,
लेकिन फ़िलहाल जो crypto market मे चल रहा है वो भी ठीक नहीं है लगातार गिर रही है , और अगर बात करे पिछले 1 साल की तो लगभग 28 % टोटल मार्किट कैप रह गयी है , यानि एक साल पहले total crypto market cap 3 ,6 trillion dollar थी जो अभी 957 billion डॉलर की रह गयी है ,
ऐसे मे सोचना तो बनता है की कही धीरे धीरे crypto खत्म तो नहीं हो रही , तो देखिये हमारी नजर मे ऐसा नहीं है मार्किट है ऊपर निचे जाती रहती है , इसके कुछ कारण है
1 , crypto मे बड़े बड़े investors का आ जाना , क्योकि ये 1000 , हजारो करोड़ लगाते है और 10 -15 % increase होते ही निकाल लेते है इससे crypto का price उस हिसाब से नहीं बढ़ रहा जो अब से 1 साल पहले तक बढ़ जाता था ,
2 , Inflation , recession ये दो ऐसे शब्द है जिनके कारण अभी पूरी दुनिया मे महंगाई , मार्किट मे बिकवाली , ये सब देखने को मिल रहा है , इन्ही के कारण fed बार बार intrest rate बढ़ा रहा है और जिसके कारण कोई भी market फिर चाहे वो crypto मार्किट हो या stock market दोनों लगातार गिरती जा रही है , और हाल ही मे अभी 4 -6 दिन पहले अमीरीकी stock market मे एक ही दिन मे इतनी बड़ी गिरावट आयी है जितनी की total crypto market है ,
3 , अभी हाल मे इन दोनों कारणों से अलग crypto market के गिरने का जो सबसे बड़ा कारण सामने आया है वो है BNB chain का hack हो जाना , अभी तक हम सब ये जाते थे की blockchain hack नहीं हो सकती लेकिन bnb जिसे आप world की सबसे बड़ी और useable blockchain कह सकते है वो हैक भी हो गयी और उससे 100 million $ का fund भी चुरा लिया गया।
इस वजह से पूरी crypto market संदेह मे पड़ गयी है की अब क्या करे ,
अब बात करते है की क्या crypto market मे invest करे या नहीं : दोस्तों ये 100 % आपका निर्णय है ये आपको सोचना है की crypto मे आपको invest करना है या नहीं , लेकिन फिर भी कुछ facts आपके सामने रख देते है जिससे आपको अपना निर्णय लेने मे आसानी रहेगी ,
1 , crypto market मे जो उतर चढ़ाव चल रहा है ऐसा ही आप साल 2014 -15 मे देख चुके है ,
2 , crypto मे लगातार बड़ी बड़ी कम्पनिया entry ले रही ,
3 , बड़े बड़े brand crypto मे , nft और metaverse मे entry ले रहे है ,
4 , crypto मे लगातार बड़े बड़े investors आ रहे है ,
5 , blockchain technology को future की technology माना जाता है , और crypto इसी पर आधारित है ,
तो दोस्तों अब ये निर्णय आपका है की investment करना है या नहीं , लेकिन अगर आप investment करना चाहते है तो बहुत ज्यादा investment किसी भी एक crypto मे ना करे , Short term के लिए ना आये , और हो सके तो SIP , यानि हर महीने एक छोटा सा amaount invest करने की आदत डालें ,
Note : यहाँ हम किसी भी crypto को buy और sale करने की सलाह नहीं दे रहे है ये 100 % आपका अपना निर्णय है।
Comments
Post a Comment