कौन है जो आपका समय बेच रहा है ? कौन है जो आपके बेकार समय के बदले पैसे कमाता है ? आप को पता भी नहीं लगता और आप खुद कमा के देते है हर महीने करोड़ो रूपये ?
नमस्कार दोस्तों
आज इस पोस्ट में हम एक ऐसे business के बारे मे बात करेंगे जो लोगो के बेकार समय को बेच कर पैसे कमाता है , यानि जब लोग खली बैठे होते है तो वो किसके लिए कमाते है , ऐसा ही एक business जिसका लोगो को पता भी न लगे और हर महीने करोड़ो की कमाई करे ,
एक उदहारण से समझिये आज लगभग हर इंसान के mobile फ़ोन में 1 GB डाटा रोज आता है और खतम हो जाता है और कुछ लोगो को तो ये 1 GB डाटा कम पद जाता है ,
तो इसका सीधा सा मतलब है की आप , हम और लगभग सभी mobile पर बहुत ज्यादा समय बिताते है , ये post पढ़ने के बाद आपको लगेगा की हाँ कोई सच मे हमारे खाली समय मे हमसे कुछ और बहुत कुछ कमा रहा है ,
आप जब mobile पर होते है तो आप अपने intrest के हिसाब से अलग अलग website , अलग अलग social media पर जाते है और वह घंटो बिताते है जैसे facebook पर दुसरो की पोस्ट पढ़ने मे , Instagram पर reels देखने मे , Youtube पर shorts देखने मे और बहुत कुछ ,
अब हम आपको एक ऐसी website का नाम बता रहे है जो इन्ही से मिलती जुलती है , इस वेबसाइट को लगभग आप सभी जानते होंगे और नहीं जानते तो आज जान जाएंगे ,
इस website का नाम है
espncricinfo , ये website , cricket से जुडी हर news देती है , हर match का update देती है , अब आप कहेंगे इसमें कौन सी बड़ी बात है बहुत सारी website देती है ,
जी हाँ बड़ी बात cricket की न्यूज़ देने मे नहीं है बल्कि बड़ी बात है इसकी कमाई की जी हाँ जब आप इस website की कमाई सुनेंगे तो आपके पेरो तले जैसे जमीन खिसक जाएगी ,
ये website हर दिन 14513000 , 1 करोड़ 45 लाख 13 हजार रूपये कमाती है ,
है न कमाल आपका free समय किसी को लाखो नहीं करोड़ो कमा के दे रहा है वो भी हर दिन ,
और ये डाटा हम ऐसे ही नहीं दे रहे , आप खुद भी इस डाटा को worthofweb नाम की website पर जाकर search कर सकते है ,
अब बात आती है की इस खबर से इस news से आपको क्या फायदा , फायदा हो सकता है वो भी करोड़ो का अगर आप चाहे तो ,
आप भी इस तरह की website बनवाकर , उसके लिए हर दिन news लिख कर और उसका अच्छे तरिके से seo , search engine optimization करा कर हर दिन नहीं , तो हर हफ्ते , हर हफ्ते नहीं तो हर महीने , हर महीने नहीं तो हर साल तो 1 करोड़ कमा ही सकते हो ,
इस तरह की website को बनवाने मे लगभग 50 से 1 लाख का खर्चा आएगा ,
इसके बाद आपको 2 से 3 लड़के रखने होंगे जिन्हे पहले content लिखना सीखना होगा , जो आप website की news देख कर सिख जाएंगे ,
ये 3 लड़के हर दिन अगर 5 ,5 news लिखते है तो आपकी website पर हर दिन 15 news और post update होंगी , आपको क्या लिखना है ये idea आपको espncricinfo वेबसाइट से ही मिल जाएगा ,
किसी भी website को चलाने के लिए SEO , specilist की बहुत जरूरत होती है , और सारा काम अच्छे से हो तो भी कम से कम 6 महीने लग जाते है एक अच्छी earning आने मे ,
इसलिए आप अपने budget को देख कर चले , कुल मिलकर लगभग 5 से 6 लाख रूपये लग जाएंगे इस तरह की website को बनाने और चलाने मे ,
फिर भी आप इस काम को शुरू करने से पहले अच्छे से ज्ञान प्राप्त करे , study करे , analyse करे और अगर सब चीजे आपको समझ आती है तो ही शुरू करे , क्योकि इस तरह के काम मे ये रिस्क होता है की आपका चल गया तो बहुत अच्छा और नहीं चला तो 100 % loss होता है , इसलिए शुरू करने से पहले दोनों पहलूँ के बारे मे सोचे।
Comments
Post a Comment