Online 10 Most Asked Questions | ऑनलाइन 10 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रशन | top 10 questions & answer

Online 10 Most Asked Questions | ऑनलाइन 10 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रशन | top 10 questions & answer

 


Question No . 1 . 

मेरी उम्र 59 साल की है और मैं अपना सबकुछ खो चुका हूँ। अब न तो मेरे पास पैसा है न ही रोजगार।मुझे क्या करना चाहिए?

Answer :
जवाब आप जब पैदा हुवे थे तब भी आपके पास कुछ नहीं था , आप कभी भी जीरो से शुरू कर सकते है , आप एक चाय की रेढ़ी , टपरी ,लगाए कम पैसे मे लग जाएगी , स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा आमदनी भी होगी। 

Question . 2 : 
कुछ ऐसे तथ्य क्या हैं जिन्हें जानकर आप आश्चर्यचकित रह गए ?

Answer :
चेतावनी:- केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए

भारत में अधिकांश व्यक्तियों में अपने लिंग के आकार को लेकर यह भ्रांति है कि उनके लिंग का आकार छोटा है
और दूसरा यह कि छोटे लिंग के आकार से वह पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर सकते

जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि हम बात करें तो लिंग का आकार व्यक्ति की अलग अलग नस्ल और अलग-अलग महाद्वीप में अलग-अलग है

जहां अफ्रीकन लोगों का लिंग का साइज सबसे बड़ा होता है वही उससे छोटा यूरोपियन और सबसे छोटा एशियन लोगों का होता है

सबसे पहले हम बात करें कि सामान्य आकार कितना होता है तो सामान्य आकार भारतीय लोगों का 3 इंच से लेकर 4 इंच और अधिकतम 4½ इंच तक होता है यदि हम इसे सेंटीमीटर में कन्वर्ट करें तो अधिकतम 10 सेंटीमीटर तक

अब दूसरी सबसे बड़ी यह है कि सेक्स के लिए साइज यानी कि आकार कितना मायने रखता है तो एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया है कि सेक्स के लिए आकार अधिक मायने नहीं रखता है जबकि स्टैमिना अधिक मायने रखता है

सर्वे के अनुसार छोटे से छोटा आकार का लिंग योनि के प्रत्येक भाग तक पहुंचा जा सकता है इसलिए छोटे से छोटे आकार वाला व्यक्ति अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर सकता है यदि उसका स्टैमिना अच्छा है

अक्सर हम पोर्न देखते हैं और हमें लगता है कि हमारा आकार छोटा है हमारे पूरे विश्व में 5000 लोग है जिनके लिंग का आकार लगभग 10 इंच है और यह अधिकांश व्यक्ति अपने करियर के तौर पर पोर्न इंडस्ट्री का चुनाव करते हैं इसलिए आप निश्चिंत रहें आपका लिंग का आकार पर्याप्त है आपके पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए स्टेमिना जरूरी होता है ना कि आकार

Question no. 3 . दुनिया की सबसे बेकार मुद्रा कौन सी है?

Answer : सोमालिया की मुद्रा इतनी बेकार हो गई है, कि एक साधारण स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको पैसे को एक ठेला में ले जाना पड़ता है
मुद्रा का इतना अवमूल्यन हो गया है कि लोग अपने थैलों में कागज के नोटों की गड्डी लेकर बाजारों में घूमते हैं।
बैंकनोटों के ढेर को एक गली से दूसरी गली में ले जाने के लिए अक्सर व्हीलबारो, ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया जाता है। महिलाओं को बाजार/खरीदारी करने के लिए पैसे को व्हीलबारो में ले जाना पड़ता है।

Question : 4 : क्या सच में भूतों की बारात निकलती है?
Answer :  एक बार उत्तराखंड के एक पहाड़ी गाँव गया था, वहां रोज रात को वाद्य यंत्रों की आवाजें और ढोल नगाड़ों की आवाजें सुनाई देती वहीं जंगल की तरफ से। स्थानीय निवासी बताते थे, की यह भूतों की बारात निकलती है। मेरा प्रश्न सदैव एहि होता था, रोज कौन बरात निकलता है? शायद उन जंगलों में प्राकृतिक हवा जब पेड़ो, पौधों, औए गुफाओं आदि से निकलती हो तब ऐसी आवाजें बन जाती हो।

Question No. 5 : सरकार अधिक पैसा क्यों नहीं छापती और गरीबों को गरीबी दूर करने के लिए देती है?
मान लीजिए मेरे पास 100 रुपये हैं और इसे चार लोगों में बराबर बांट दें और उनसे एक चॉकलेट की बोली लगाने को कहें, अधिकतम बोली क्या है?

सही ₹25 का।

अब अगर मैं एक दूसरे को ₹25 देकर दोबारा बोली लगाने को कहूं तो वे कितनी बोली लगाएंगे?

सही ₹50 का।

इसका मतलब है कि सभी का पैसा दोगुना हो गया है। लेकिन पैसे का अवमूल्यन हुआ। पैसा बेकार है। इसलिए सरकार जितना चाहे उतना पैसा नहीं छाप सकती।

Question No.6 : लड़की के किस पार्ट को देखकर लड़का खुश हो जाता है?
Answer : लड़की के चेहरे को देखकर लड़का खुश हो जाता है ।।

Question no. 7 :  कैलकुलेटर में MC, MR व M+ का मतलब? क्या होता है

Answer : क्या होता है MC बटन?

👉ध्यान रहे कैलकुलेशन पूरी करने के बाद MC बटन जरूर दबाएं वरना अगली कैलकुलेशन के रिजल्ट गलत हो सकते हैं Mc को मेमोरी क्लियर कहा जाता है यानी अभी तक की सारी कैलकुलेशन इस बटन से क्लियर हो जाती है

🔰क्या होता है MR बटन?

👉अब हमारे दोनों कैलकुलेशन सेव हो चुके हैं अब संपूर्ण परिणाम जानने के लिए हम Mr बटन दबाएंगे Mr बटन का मतलब होता है मेमोरी रीकॉल, जो नतीजों को जानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

🔰क्या होता है M+ बटन?

👉M+ का असली नाम 'मेमोरी प्लस' है इसका मेन काम है कैलकुलेशन को मेमोरी में जोड़ते जाना यानी दो अलगअलग अंगों का मल्टीप्लाई करके उनका कंबाइंड रिजल्ट निकालना।

Question No.8 लड़कियां निजी अंगों को किस-किस नाम से बुलाती हैं?

Answer : लड़कियां निजी अंगों को किस-किस नाम से बुलाती हैंनीचे के निजी अंग को पिज़्ज़ा

सीने को बर्गर और

बैक साइड को चिकेन लेग पीस



Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका