Youtube , google मतलब मनमर्जी , Monoploy "नाम बड़े और दर्शन छोटे ", Google , Youtube पर future बनाना चाहते है तो जरा बचके ,

youtube ,  youtube channel monetization,  Google ,  instagram ,  facebook ,



 Youtube , google मतलब मनमर्जी , Monoploy "नाम बड़े और दर्शन छोटे ", Google , Youtube पर future बनाना चाहते है तो जरा बचके , 

दोस्तों आज के समय पर कोई ऐसा नहीं है जो mobile या computer चलाता हो और google या youtube को नहीं जनता हो , ये दो दुनिया की सबसे ज्यादा search की जाने वाली top 10 sites में से है , 

जहा एक तरफ आप google और youtube पर अपना समय बिताते है तो वही इन दोनों कंपनियों की monopoly , या यूँ कहिये की मनमर्जी इतनी ज्यादा है की ये जो कहे वो ही आपको मानना पड़ेगा , 

अगर आपको इनका कोई product खरीदना है और कोई परेशानी आ रही है तो आपके पास mail , live chat और ये छोड़िये अगर आप किसी कारन से इनके product को खरीदते खरीदते बीच मे रुक गए तो आपको कई case मे back call भी आ जाता है , 

लेकिन अगर इनकी तरफ से कोई गलती हो गयी है तो आपके पास कोई option नहीं है इनसे बात करने का , जहा google और youtube , top 10 website और social media  मे अपने जगह बनाए हुए है , वही customer support के नाम पर इन्हे आप 0 , शून्य छोड़िये - rating के लायक है , 

ये जो बातें हम कह रे है उन्हें वो लोग अच्छी तरह से जानते है जो google adsense या फिर youtube पर channel खोले हुए है , 

उदहारण के लिए अगर हम अपनी बात करे तो हर बार google adsense का payment का मेल 21 तारिक को आ जाता है , लेकिन इस बार आज 24 की शाम हो गयी है और अगर हम इनसे बात करना चाहे या बात छोड़िये mail करना चाहे तो हमारे पास कोई रास्ता नहीं होता की हम easily इन्हे मेल भी कर पाए , 

और देखिये आप लोग youtube पर देखते होंगे लाखो channel हर रोज movie clips youtube पर upload करते है और पैसा कमाते है लेकिन अगर आप ऐसा ही या वही clip thoda modify , या उसमे कुछ चेंज करके भी अपलोड करते है तो copyright claim , copyright strike आती है और आपका channel बंद हो जाता है , 

कमाल की बात देखिये की ये वही video या clip है जो already youtube पर कई सारे channel पर upload है , अब हम बात करते है एक और मनमर्जी के बारे मे इनके internal team मे जहा एक तरफ world class engineer and software engineer है वही इनकी team मे कुछ नकारा लोग भी है जैसे उदहारण के लिए आपको समझाता हूँ 


अगर आपने एक youtube channel बनाया और उस पर आपने बहुत मेहनत की जैसे की और 100 से ज्यादा चैनल कर रहे है और पैसा कमा रहे है , किस्मत से आपके channel पर 4000 घंटे भी पुरे हो गए और 1000 subscriber भी , आपने बड़ी ही उम्मीद से channel को monetization के लिए apply  किया , 

और 2 दिन बाद अगर आपके पास congratulation का मेल आता है तो बहुत अच्छा आप lucky है , लेकिन अगर आपके channel पर reused content की rejection आती है तो आप भूल जाइये की आपका channel कभी monetize होगा या आप कभी इससे पैसा कमा पाएंगे , 

अगर एक बार reject तो reject , बाकि reapply , appeal ये सब ढोंग है धोखा है , आप appeal करेंगे तब भी आपको एक msg , mail आएगा की आपकी appeal मे हमें कुछ ऐसा नहीं दिखा जिससे हम अपना decision बदल सके ये सिर्फ copy paste करते है वह कोई नहीं है जो आपकी appeal पर ध्यान दे , दूसरा अगर आप अपनी वीडियो delete करते है आपको लगता है की आपने कहि mistake की थी तो आप अपनी video मे change करते है और पुरानी video delete करते है और reapply करते है तब भी ये लोग आपको एक mail send करेंगे की हम अपने पुराने decision पर कायम है अड़े हुए है आपका चैनल monetiztion के लायक नहीं है और आपको दुबारा से repply और appeal का option देते है जोकि total धोखा और ढोंग होता है , आप अगर अपनी पुरानी सारी video भी delete करते है और दुबारा से monetiztion के लिए eleigible होते है और आप फिर से reapply करते है तो भी आपको वही same ही reason से reject किया जाएगा जोकि reused content होगा , 

ऐसा मे क्यों बता रहे है क्योकि ये चीज़ , ये हादसा , ये situation हमारे साथ हो रही है , हमारा एक channel है जिसका नाम है BHAGTI OR UPAY ये channel 4 बार same , यानि एक ही कारण से reject हो रहा है , अगर आप लोगो को इनकी monopoly , या मनमर्जी पर सक होता है या जो बातें हमने बताई है उन पर विश्वाश नहीं हो रहा तो आप BHAGTI OR UPAY इस cahnnel को जोकि 6 बार reject हो चूका है इसे आप  1  "सच्चे बोल " chennel ,  2   "Vastu Facts " Channel और   3  शिव के उपाय चैनल इन 3 youtube channel से BHAGTI OR UPAY youtube channel को compare कर लीजिए आपको यकीं हो जाएगा की क्या होता है , आप देखेंगे की ये तीनो channel भी वही काम कर रहे है जो हम कर रहे लेकिन ये तीनो channel monetized है मतलब कमाई कर रहे है और हमारा channel इनसे ज्यादा मेहनत के बावजूद भी monetization के लिए बार बार reject हो रहा है , 

क्योकि वहां Google मे भी कुछ नकारा लोग बैठे हुए है , अगर आप हमारे youtube cahnnel BHAGTI OR UPAY को इन बाकि youtube channel के video आपस मे compare करोगे तो आप देखोगे की उन्होंने सिर्फ एक फोटो पर पूरी video बना दी वो फिर भी monetized है और हमने हर video मे अलग अलग video clip use किये है जोकि copyright free है वो use किये फिर भी बार बार same reson से reject मतलब , देखने वाला कोई नहीं सिर्फ कॉपी , paste एंड send mail to creator।  this is called monopoly और मनमर्जी भी आप इसे कह सकते है , 

अगर कभी आपके साथ ऐसा हो तो आप दूसरा channel बनाए उस पर same video थोड़े change  करके upload करे तो वहां chaces है की आपका youtube channel monetize हो जाए 

और ये youtube की internal team के कुछ लोगो का ही कारण है की creator , youtube छोड़ कर instagarm , facebook , आदि platform पर जा रहे है , क्योकि यहाँ सुनवाई कोई नहीं , 

ये तो वही बात हुयी की "नाम बड़े और दर्शन छोटे "


यहाँ जो भी हमने बातें बताई वो अपने खुद के experience से बताई है जो हमारे साथ हुआ है , बाकि अलग अलग आदमी का अलग अलग experience हो सकता है। 


tags :

youtube ,

youtube channel monetization,

Google ,

instagram ,

facebook ,


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम