4 best business idea , 4 business sector for all for now and forever -4 ऐसे Business जो कभी बंद नहीं होंगे हमेशा बढ़ते ही रहेंगे और हमेशा Profit ही profit देती रहेंगी ,
4 ऐसे Business जो कभी बंद नहीं होंगे हमेशा बढ़ते ही रहेंगे और हमेशा Profit ही profit देती रहेंगी , नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे 4 ऐसे बिज़नेस के बारे में जो पहले भी थे आज भी है और कल भी रहेंगे , ये business समय के साथ साथ बढ़ रहे है और बढ़ते ही रहेंगे , आज बहुत बड़ी कंपनी भी इन business को कर रही है और बहुत से लोग इन्हे बहुत छोटे से इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर रहे है , आप भी इन्हे छोटे से इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है और धीरे धीरे बहुत आगे तक ले जा सकते है ,तो आइये जानते है इन 4 evergreen Business के बारे में 1 Medical Sector : मेडिकल सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जो हमेशा रहेगा और हमेसा बढ़ता ही रहेगा , आप इस sector में जॉब करे या खुद इसका business शुरू करे ये कभी खतम नहीं होगा , लेकिन ध्यान रहे technology का जमाना है अगर आप medical sector में कुछ नया technology ला सके तो बहुत अच्छा होगा , उदहारण के लिए अभी कोई भी ऐसी company या app नहीं है जो आपको 1 घंटे के अंदर medicine पहुंचा सके , आप एक ऐसी Application , बनवा सकते है जिस पर लोग आर्डर करे और उन्हें ...