Defence news , Top 10 defence news , india , china , russia , ukraine , G20 , america
अफगानिस्तान ने भारत को अपने यहां छुपे खजाने में invest करने के लिए आमंत्रित किया है , इससे भारतीय private कम्पनिया अफगानिस्तान के 1400 से ज्यादा रिज़र्व पर काम करेंगी , खोजेंगी और प्रॉफिट कमा सकेंगी , ये सारा procedure mineral industries के अंदर आता है उसी में निवेश करने के लिए भारत और भारतीय कंपनियों को आमंत्रित किया गया है ,
अमेरिका के अगले साल होने वाले चुनाव में भारतीय मूल की निक्की हेली की जबरदस्त चर्चा हो रही है और उन्हें राष्ट्रपति पद की मजबूत दावेदार माना जा रहा है , वो कहती है की वो एक भारतीय की पुत्री है और उन्हें इस बात पर गर्व है , इससे आप भारत की धाक को और बढ़ता हुआ देखंगे , ये ठीक ऐसे ही होगा जैसे बिर्टेन मे ऋषि सुनक भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने है , यहां पर भी निक्की हेलीअमेरिका की पहली ऐसी राष्ट्रपति हो सकती है जो भारतीय मूल की होंगी ,निक्की हेली चीन के साथ साथ पाकिस्तान को भी अपना दुश्मन मानती है और उन्होंने कहाँ की अगर वो अमेरिका की राष्ट्रपति बनती है तो पाकिस्तान को मिलने वाली सहायता को बंद कर दिया जाएगा , और आपको बता दे की अमेरिका की जनता भी यही चाहती है ,
जैसा की आप जानते ही है की इस बार G20 की बैठक भारत मे होने वाली है , ऐसे मे भारत मे पुतिन और जिनपिंग सहित बाकि देशो के बड़े नेता भी आएंगे , लेकिन यहाँ पर ये माना जा रहा है चल रहे रूस ukraine युद्ध के लिए पश्चिमी देश रूस पर हमला करेंगे , यानि भारत मे घुसकर ,रूस पर हमला करने की तयारी कर रहे है , इसी बात को देखते हुए भारत ने पहले ही सभी देशो को सन्देश भेज दिया है की G20 मे russia के खिलाफ कोई भी प्रतिबंधो के बारे मे बात न करे इससे G20 देशो के आपसी रिश्ते खराब हो जाएंगे , यानि के भारत पूरी तरह से अपने मित्र देश रूस के साथ है ,
Indian oil corporation , २ Trilion Ruppes , खर्च करके अपने Green hydrogen project को आगे बढ़ने वाली है , यानि अब oil company भी आने वाले future को समझ कर आगे बढ़ रही है जिससे धीरे धीरे petrol और disel से निर्भरता खतम होकर , electric vehicle और hydrogen vehicle चलेंगे , कंपनी का target है की IOC के जितने भी refinary है उन्हें Green hydrogen plant मे बदला जाएगा , hydrogen vehicle के लिए tata , ashok lylond , और reliance industries कूद चुकी है
चीन का एक और दुश्मन और भारत का दोस्त कहे जाने वाले फिलीपींस ने brahmosh missile की training पूरी कर ली है , अब फिलिपिन्स की नेवी china पर bramosh missile का इस्तेमाल कर सकेगी ,
ev के sector मे जहां एक तरफ दुनिया आगे बढ़ रही है वही चीन मे कुछ कंपनी shut down हो रही है , इसका सबसे बड़ा उद्धरण है WM मोटर्स , ये कंपनी वो है जिसने आते ही मार्किट मे 1 लाख गाड़िया सेल कर दी थी , और ये इतनी तेजी से आगे बढ़ रही थी की नाकि सभी कंपनियों से 12 गुना ज्यादा निवेश लोगो ने इसमें किया , बड़े बड़े investors ने इसे fund दिया , लेकिन chinping की नीतियों के चलते ये कंपनी shut down हो रही है , इसने 20 % लोगो को नौकरी से निकाल दिया और बाकि की salary 30 % से 50 % तक सैलरी मे कटौती की जा रही है ,
हाल ही मे भारत ने MIG29 K मे कुछ बदलाव किया है , mig 29 k fighter jet के सभी engine को AI यानि artificail intelligence के साथ जोड़ा जाएगा , इस तकनीक को drdo ने बनाया है ये AI अब jet engine की कमियों का पता लगाएगा और उसके रख रखाव का ध्यान रखेगा , आपको बता दे की इस तरह का अपडेट अभी रूस ने भी अपने किसी fighter जेट मे नहीं किया है ,
21 फरवरी को पुतिन ने एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहाँ की रूस किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों का साथ नहीं छोड़ेगा , उन्होंने कहाँ की russia भारत के अहसानो को हमेशा याद रखेगा ,
Defence news , Top 10 defence news , india , china , russia , ukraine , G20 , america
Comments
Post a Comment