Start your business in just 50000 Rupees and earn 28400 per day , सिर्फ 50000 में शुरू करे अपनी factory और हर दिन कमाए 28400 रूपये
नमस्कार दोस्तों आज आपको एक ऐसा बिज़नेस बताने जा रहे है जिसमे आप उम्र भर कमाई कर सकते है और कोई बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी जरुरत नहीं अगर आपको हिसाब करना आता है तो आप ये business कर लेंगे , दोस्तों ये एक ऐसा business है जो कभी बंद नहीं होगा , आइये आपको बताते है आपको करना क्या है ,
आपको shirt stiching का काम करना है और उन्हें बाजार मे आपको दुकानदारों को supply करना है , इससे आपको लगातार बहुत अच्छी बचत होगी , सबसे बड़ी बात इस business को शुरू करने के लिए आप को किसी licence की जरुरत नहीं पड़ेगी , हाँ अगर आप इस business को बाद मे बहुत बड़ा करना चाहते है तो आप शुरू मे udyog aadhar बनवा लीजिए , ये free होता है
अगर आप पढ़े लिखे है तो आप इसे खुद भी बना सकते है udyog adhaar की website पर जाकर , लेकिन अगर आपको ये करना नहीं आता तो CSC center से बनवा लीजिए वो शायद 100 से 200 रूपये आपसे लेंगे ,
इसके बाद आपको दिल्ली , सूरत , और अपने आस पास के कपडा मार्किट मे wholesaler से बात करनी है जो कपडे की wholesale करता है वहा से आपको shirt का अच्छा , medium और थोड़ा low quality तीनो के रेट पता करना है , एक low quality का कपडा आज भी 20 रूपये मीटर मिल जाता है वही एक premium quality का कपडा आपको 150 रूपये मीटर तक भी मिलता है ,
एक नार्मल average quality का कपडा आपको 60 से 80 रूपये मीटर मिल जाता है ,
कपडे का अच्छी तरह से पता करने के बाद आप 2 लड़के नौकरी पे रखिये जिन्हे सिलाई आती हो , ऐसे लड़के आपको 10000 रूपये महीना मे आराम से मिल जाएंगे या 30 से 40 रूपये per shirt के हिसाब से मिल जाएंगे , आप इन्हे per shirt के हिसाब से रखे ,
जैसा की आपको पता है की 2.25 मीटर ( सवा दो मीटर ) मे शर्ट बन जाती है ,
अब आप देखिये की आपकी shirt कितने मे बनती है ,
Low quality : 20 X 2.25 = 45 रु का कपडा
30 रूपये सिलाई : 45 + 30 = 75 ,
other expense : 5 रूपये
total 80 रूपये / शर्ट
ये शर्ट का कपडा अगर आप 30 से 40 रूपये मीटर वाला लेते है तो
40 के हिसाब से यह : 135 रूपये की एक शर्ट पड़ेगी ,
Wholesale rate : 150 से 250 रूपये
एक शर्ट की बचत : 70 से 115 रूपये
औसतन : 100 रूपये / Shirt
Medium quality / Normal quality :
कपडा : 65 रूपये मीटर , 65 X 2.25 = 146 रूपये
सिलाई and Other expense : 40 रूपये
Total expense per shirt = 146 + 40 = 180 रूपये
wholsale rate : 300 -350 रूपये
एक शर्ट की बचत : 170 रूपये
औसतन :150 रूपये
Premium shirt : कपडा 150 रूपये मीटर
150 X 2.25 = 337 रूपये
सिलाई और other expenses = 45 रूपये
total expenses = 337 + 45 = 382 रु
wholsale rate : 700 रूपये
एक शर्ट की बचत : 700 - 382 = 318
कितनी होगी बचत :
हम यह पर मन लेते है शुरू मे आप सिर्फ 10 - 10 शर्ट low quality और 10 shirt medium quality और सिर्फ 5 shirt high premium quality की sale कर पाते है तो ,
100 X 10 = 1000 रूपये , low quality की shirt से बचेंगे
150 X 10 = 1500 रूपये , medium quality की शर्ट से बचेंगे
318 X 5 = 1590 रूपये medium quality की शर्ट से बचेंगे ,
हर दिन की कुल बचत : 1590 + 1500 + 1000 = 4090 रूपये
इनमे से हम 1090 रूपये और निकाल देते है तो भी आप महीने के 3000 X 30 = 90000 रूपये कमाएंगे , हर महीने कम से कम
अब ये भी देख लीजिए इस business को शुरू करने मे कितना खर्च आएगा :
2 सिलाई मशीन : 20000 रूपये
कपडा , अगर सिर्फ 10 ,10 और 5 शर्ट की बात करे
450 + 1460 + 1685 = 3595
Approx 4000 मान लीजिए ,
other expense : table + chair आदि 20000
कुल खर्चा : 20000 + 4000 + 20000 = 44000
आप इसे ज्यादा से ज्यादा 50000 मान के चल सकते है ,
अब आप देखिये की 90000 महीने की बचत के लिए आपको सिर्फ 50000 लगाने है जिसमे ज्यादातर one time investment है जैसे machine , table , चेयर आदि , नहीं तो कपडा सिर्फ 4000 का ही लगा है ,
इस तरह लगभग 5000 में आपकी सभी तरह की 25 शर्ट ( 10 low quality + 10 medium , normal quality + 5 premium quality ) बन जाएंगे , और इन्हे बेचने पर आपको कम से कम 3000 रोजाना की बचत होगी ,
बेचे कैसे : आपके शहर में कम से कम 100 से 200 दुकानदार ऐसे होंगे जो Radeymade garments बेचते है , साथ ही साथ 2 से 4 mall भी होंगे , आपको shopkeeper से direct बात करनी है और रेट फिक्स करना है , इस तरह आपको शर्ट के आर्डर मिलने लगेंगे , ठीक इसी तरह आपको mall के manager से बात करनी है वहां पर भी आपको अच्छे दाम मिल जाएंगे ,
जरा सोचिये अगर आप के शहर के सिर्फ 50 दुकानदार भी हर दिन आपको तीनो तरह की एक एक शर्ट भी बेचते है तो एक दुकानदार से
100 rs / Low quality shirt + 150 rupees / Medium quality shirt + 318 Rupees / high , प्रीमियम quality shirt = 568 रूपये बचेंगे ,
और 50 दुकानदार से 568 X 50 = 28400 हर दिन , सिर्फ आपके शहर से , बाकि आपके ऊपर है की आप अपनी पहुंच कितने शहर तक बना पाते है
सिर्फ 50000 में शुरू करे अपनी factory और हर दिन कमाए 28400 रूपये
tags :
12 unique business ideas,
business ideas for beginners,
business ideas from home,
business ideas for students,
small business ideas list,
business ideas in india,
most successful small business ideas,
1000 business ideas,
business ideas,
business plan,
business account,
what is business simple definition,
business google,
small business,
what is business for you,
example of business,
Comments
Post a Comment