Powder पैकिंग business। हर दिन कमाओ 3000 से लेकर 30000 rupye
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे powder packing business की इस business से आप हर दिन 3000 रूपये से लेकर 10000 रूपये हर दिन कमा सकते हो यानि हर महीने 1 लाख से लेकर 3 लाख रूपये तक कमा सकते है , ये एक ऐसा business है जो life time चलेगा और आपको मुनाफा देता रहेगा , बात करे इस business की लागत की तो आप इसे बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है ,
सबसे पहले आपको बताते है की आप को किन किन powder के packing करनी है
Wheat grass Powder
alovera Powder
Masroom powder
ये तीनो ही powder aayurvedik है और ऑनलाइन खूब बिकते है , आपको बता दे की ये powder आपको बहुत काम रेट में मिलते है और बहुत ज्यादा दाम मे बिकते है ,
आइये सबसे पहले बात करते है की ये powder आपको कितने दाम मे मिलते है और कितने मे बिकते है
आप अपनी screen पर दो फोटो देख रहे है पहली फोटो है जिसमे आपको 450 रूपये मे एक किलोग्राम मिल रहा है ये हमने indiamart से ली हुयी है / वही दूसरी तरफ आप देख रहे है 5000 रूपये का 1 किलोग्राम ये फोटो आप देख रहे है ये amazon से ली गयी है ,
अब आप देख लीजिए एक किलोग्राम 450 मे मिलता है 5000 मे बिकता है
यानि 4650 रूपये का फायदा सिर्फ 1 किलोग्राम की बिक्री होने पर
अब अगर आप इसकी पैकिंग , टैक्स , लेबर और सारा खर्च 1000 रुपया भी लगाए तो भी आप एक किलोग्राम माल बिकने पर 3650 रूपये बचाएंगे।
ठीक इसी तरह से alovera powder की बात करते है
यहाँ पर भी आप दो फोटो देख रहे है जिसमे पहली फोटो indiamart से ली गयी है जिसमे आपको 100 / kg मिल रहा है ,
वही दूसरी फोटो आपको 1670 / kg दिख रहा है जो आपकी amazon से ली गयी है ,
एक kg के बिक्री होने पर 1670 - 100 = 1570 रूपये की बचत होती है
अगर इसमें आप 300 रूपये पर kg भी खर्चा लगाए तो भी आपको एक किलोग्राम माल बिकने पर 1370 रूपये की बचत होगा
ठीक इसी तरह है मशरूम powder
आप निचे screen पर पहला फोटो indiamart से देख रहे है जहां से आपको wholesale मे 700 से 800 रूपये किलोग्राम मे मिल जाता है वही अमेज़न पर यह 3440 रूपये किलोग्राम मे मिलता है ,
इस तरह आपको एक किलोग्राम बिक्री करने पर 3440 - 800 = 2640 रूपये किलोग्राम की बचत होगी
इस तरह अगर एक दिन मे 140 करोड़ की जनता मे सिर्फ एक दिन मे एक किलो ही मॉल बेच पाए तो
wheat grass profit , 3650 + aloevera Powder Profit , 1370 + Masroom Powder Profit , 2640
3650 + 1370 + 2640 = 7660 रूपये / हर दिन सिर्फ एक ,एक किलो माल बिकने पर
सोचिये अगर 500 -500 ग्राम माल भी बिकता है तो 3830 रूपये हर दिन बचता है
जोकि 3830 x 30 = 114900 रूपये होता है
सोचिये अगर 5 kg माल बेचने मे सफल हो जाते है तो
7660 x 5 = 38300 रूपये हर दिन
महीने का 1149000 रूपये होते है
लगने वाले licence :
gst number
food licence
trademark
company registration
electricity connection
लगने वाली मशीन :
manual packing machine
weight machine : electronic / तराजू
लगने वाले सामान
powder
packing bag
stickers
note : यह हमारी अपनी थिंकिंग है की ऐसा संभव है , आप किसी भी business को शुरू करने से पहले आप market reserch जरूर करे आपको सब काम अच्छा लगे , समझ आये तो ही शुरू करे , पैसा आपको , निर्णय आपको , profit loss भी आपका।
Powder पैकिंग business। हर दिन कमाओ 3000 से लेकर 30000 रूपये
Comments
Post a Comment