Defence News -china -russia -ukraine-india-fighterjet -missile
2013 में बंगलदेश ने भारत को ठेंगा दिखते हुवे 27 DMU train का order चीन को दिया इसका खामयाजा आज बांग्लादेश भुगत रहा है ये dmu coaches 35 साल तक के लिए वैलिड थे या यूँ कहिये की 35 साल तक चलने चाहिए थे लेकिन ये सिर्फ 4 साल में ही चलने लायक नहीं बचे , इसी के चलते भारत ने बिना कोई पैसा लिए बांग्लादेश को 10 diesel locomative coaches भेजे और उनकी क्वालिटी को देखते हुवे अब बांग्लादेश से भारत के लिए coaches के order आने शुरू हो गए है अभी हल ही में भारत को 20 diesel locomative का आर्डर मिला जो भारत ने बांग्लादेश को handover भी कर दिया है , इसी के चलते एक खबर वन्दे भारत ट्रैन को लेकर है जिसमे रेल मंत्रालय ने कहा है की हम आने वाले june के अंत तक भारत के हर state को वन्दे भारत से coverup कर देंगे और फिर धीरे धीरे इनकी संख्या बधाई जाएगी , वही वन्दे भारत का sleeper varient भी launch होने वाला है जहा पर इसकी speed होगी 240 km प्रति घंटा ,
ukraine ने भारत समेत 26 देशो की कंपनियों पर बैन लगाया है अब ये कंपनी अपना मॉल यूक्रेन export कर पाएंगी , इस company का नाम है NBC , जोकि ball bearings बनाती है और बहुत बड़ी मात्रा में export करती है , यूक्रेन ने ये बैन इसलिए लगाया है की ये company indirectly russia की मदद कर रही है , मतलब रूस को फायदा पंहुचा रही है , और यूक्रेन हर हाल में रूस को कमजोर देखना चाहता है ,
चीन lac के पास road बना रहा है नए नए बुनियादी ढांचे तैयार कर रहा है हाल ही में हुवे खुलासे से पता चला है की रोड के साथ साथ हेलिपैड भी बनाए जा रहे है ,
सऊदी अरब pakistan के कहने पर भारत तो नहीं आया लेकिन उसके बावजूद भारत से एक बहुत बड़ी डील की है ये डील है सऊदी की सबसे बड़ी कंपनी aramco के द्वारा ,ये डील भारत के कंपनी welspun corporation के साथ हुयी है जो gas और oil के लिए steel pipe को देने के लिए है , ये 4000 करोड़ का order है , आपको बता दे की भारत steel export में दुनिया का पहला number का देश है ,
अब भारत किसी पर depend नहीं रहने वाला , भारत ने jet fuel को बना लिया और इसकी टेस्टिंग भी कर ली गयी है अभी तक ये fuel russia और बाकि gulf country से मंगाया जाता था जो काफी महंगा पड़ता था , इससे कई सरे फायदे होंगे , ये सस्ता भी होगा , environment friendly होगा , और इससे देश को आगे बढ़ने का एक और मौका भी मिलेगा ,
Comments
Post a Comment