Defence news -China -ukraine-russia-un-india -FATF


 

भारत के हाथ एक ऐसी power आने जा रही है जिसके आ जाने से भारत कुछ चुनिंदा देशो में शामिल हो जाएगा ये तकनीक अभी अमेरिका , चीन और जापान जैसे देशो के पास ही है , 

भारत को मिलने जा रही है पेंटा flop की super power 

अब आपको बताते है ये क्या है और इससे आपको हमे या आम जनता को क्या फायदा होगा , 

भारत के जो कोस्टल राज्य है जो समुद्र से लगे हुवे राज्य है उनमे हर साल चक्रवात तूफान आते है जिनसे भरी मात्रा में जान माल का नुकसान होता है expert का मानना है की आने वाले समय में ये और भी ज्यादा बढ़ेंगे , 

आपको बता दे की इसी तरह के तूफान अमेरिका , जापान , चीन जैसे देशो में भी आते है लेकिन यहाँ नुकसान कुछ खास नहीं होता क्योकि इन देशो के पास advanced weather forcast technology है जिससे ये जान लेते है और पहले ही सतर्क या तैयार रहते है जिससे अचानक से होने वाला नुकसान बच जाता है , हलाकि भारत के पास भी ultra advanced setalite मौजूद है लेकिन हमारे पास और बाकि देशो के पास की technology में fark है तो सिर्फ टाइम का जिस आपदा , तूफान को हम 1 दिन 2 दिन पहले जान पते है उसी तूफान के बारे में वो एक हफ्ते पहले जान लेते है , इसीलिए अब GOVT ने ये ऐलान किया है हम भारत की wether forcast agency को 18 पेंटा flop super computer देंगे ,ये सारे इस साल के अंत तक दे दिए जाएंगे , 


चीन की नापाक हरकत एक बार फिर सामने आयी , उत्तराखंड से लगती सीमा के पास चीन छोटे छोटे 400 मिलिट्री गांव बसा रहा है और इनमे से कई तो बसाए भी जा चुके है एक report की माने तो लगभग 70 घर अभी तक बसाये जा चुके है जिनकी दुरी सीमा से 30 से 35 km की दूरी पर है , इसके आलावा चीन ने उत्तराखंड से लगती सीमा के 11 किमी की दुरी पर भी गांव बसने शुरू कर दिए है , आपको बता दे की उत्तराखण्ड चीन के 350 किमी का लम्बा बॉर्डर शेयर करता है जोकि बहुत बड़ा एरिया होता है और खबरों की माने तो चीन सीमा के पास पास दूर तक गांव बसने की योजना बना चूका है ये गांव कहने को तो नार्मल गांव होनेग लेकिन जरुरत पड़ने पर इन्हे military village में बदल दिया जाएगा यही चीन का प्लान है , आपको बता दे की ये सभी गांव चीन के आधिकारिक छेत्र में है इसलिए भारत कोई आपत्ति नहीं जता सकता , लेकिन ये नियम के खिलाफ है protocole के मुताबिक दोनों ही देश सीमा के 50 किमी के area मे कोई भी ठोस निर्माण कार्य नहीं कर सकता लेकिन चीन किसी की नहीं सुनता इसी के चलते भारतीय सेना ने भी आघा कर दिया है की अगर हमें इन गांव से किसी भी खतरे का अंदेशा हुवा तो हम पुरे गांव को उड़ा देंगे , 


रूस यूक्रेन युद्ध के चलते russia पर रोज नए नए प्रतिबन्ध लगाए जा रहे है जिसके चलते अब एक नए प्रतिबन्ध लगाने की तयारी हो रही है जिससे russia के साथ साथ भारत को भी दिक्कत होगी , ukraine के राष्ट्रपति अमेरिका समेत पश्चिमी देशो को मनाने मे लगे है की रूस पर भी FATF का प्रतिबंद लगाया जाए जिसके चलते वो किसी भी देश के साथ व्यापार न कर पाए , FATF के blacklist मे आ जाने से कई तरह की दिकतो का सामना करना पड़ता है और व्यापार काफी कम हो जाता है , technology , हथियार , और नार्मल व्यापार , import , export पर कई तरह के प्रतिबन्ध लग जाते है इसलिए अगर russia को FATF मे blacklist किया जाता है तो ये भारत के लिए भी नुकसान दायक होगा , इसलिए russia ने भारत से कहा है की जब ये लिस्ट बने तो आप ध्यान रखे की russia को इस list मे न रखा जाए क्योकि आप FATF मे एक विशेष देश का स्थान रखते है , 




 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका