Defence news : Rajasthan copper - steel & palstic road -solar panel -construction equipment export -custom duty reduce on uk car

 राजस्थान के भीलवाड़ा मे बड़ी मात्रा मे मिला copper , अभी तक भारत अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए इसे विदेशो से इम्पोर्ट करता था , copper के reserve के मिलने के बाद अब जहां दुनिया से हमारी निर्भरता काम होगी भारत को इसका बहुत बड़ा फायदा भी मिलेगा , copper का इस्तेमाल लगभग हर industries के motors और आदि सामने को बनाने मे किया जाता है , '




भारतीय वैज्ञानिको ने स्टील के waste से सड़क बनाने की तकनीक हासिल कर ली है इसके बाद steel waste की समस्या खतम हो जाएगी , इससे पहले भारतीय वैज्ञानिको ने प्लास्टिक waste से सड़क बनाने की technology सरकार को सौपी दी है , अब इन दोनों वास्ते को अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकेगा और इन दोनों ही waste से बनी सड़के अभी के मुकाबले बेहद ही मजबूत होंगी , 


भारत की एक कंपनी sona comstar ने ब्रिटैन की कंपनी equipmake के साथ मिलकर एक बड़ी डील की है जिसके चलते अभी तक जो technology और जो powertrain china और बाकि देशो से import करता था वही अब भारत की sona comstar इन्हे भारत मे ही बना पाएगी ,और भारत की जरूरतों के साथ साथ इन्हे विदेशो मे भी export किया जा सकेगा , इस डील के अंदर equipmake , powertrain बनाने की full technology , sona comstar के साथ साझा करेगा और इसके अंदर 100 kw से लेकर 540 KW तक के heavy motors बनाए जा सकेंगे , 


भारत धीरे धीरे solar panel बनाने मे लगातार आगे बढ़ता जा रहा है लेकिन आपको ये जानना भी जरुरी है की भारत इसके लिए अभी भी चीन पर बहुत ज्यादा निर्भर है क्योकि भारत solar panel तो बना रहा है लेकिन इन solar panel को बनाने के लिए जो machine इस्तेमाल होती है वो chines मशीन है , और अभी भारत आने वाले 8 -10 सालो तक भारत चीन पर ही निर्भर रहने वाला है क्योकि इन मशीनो की बनाने की cost बहुत ज्यादा है , इसलिए भारत पहले ये चाहता है की पहले सोलर panel भरपूर मात्रा मे बनाए जाए और उसके बाद इस machin manufaturing के बारे मे सोचा जाएगा , तो इस खबर के बारे मे आपका क्या कहना है ये जरूर बताए , 


अब भारत एक और छेत्र मे europe से भिड़ने को तैयार हो गया है , और अभी कुछ सालो पहले तक जहां भारत कुछ बड़े equipment का import करता था वही अब भारत अब इनका export शुरू करने वाला है , आपको बता दे की साल 2024 से construction equipment को भी bs5 standard कर दिया जाएगा जो यूरोप मे मान्य है इसके होने से भारत अभी जो 75 देशो तक सिमित है इसके बाद भारत दुनिया के कोने कोने तक export कर पाएगा , अमेरिका की एक कंपनी पिछले 50 सालो से भी ज्यादा से भारत मे अपने product manufacture करती है इस कंपनी का नाम है CASE , अब यही कंपनी भारत मे बढ़ते मौके को देख अपनी एक और नई manufacturing unit लगाने जा रही है , इसके लिए वो पहले ही 40 million dollar और sanction कर चुकी है , इससे न सिर्फ भारत से export बढ़ेगा बल्कि भारत के लोगो को रोजगार भी मिलेगा , 


The Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) : एक खबर की माने तो SIAM ने बहरत सरकार से ये अपील की है की बिर्टेन से आने वाली car और car eqipment से custom duty 100 % से घटाकर 10 % कर दिया जाए , इससे बिर्टेन की कार भारत मे ज्यादा आ सकेंगी , लेकिन इसका दूसरा पहलु ये है की भारत की tata motors और mahindra को बहुत बड़ा नुकसान होगा जिससे लोगो के नौकरी जाने के भी संभावनाए बन जाएंगी , इस खबर पर आप क्या कहना चाहते है जरूर बताए , 


Defence news : Rajasthan copper - steel & palstic road -solar panel -construction equipment export -custom duty reduce on uk car  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम