petrol -diesel-reliance-ev -defence news -mig21 , mig 21 crash in Rajasthan -defence
जैसा की आप जानते ही है की भारत mig 21 जेट के सबसे बड़े उपभोगता है , पुरे विश्व में भारत mig 21 को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है ,इसके पीछे की वजह है भारत के पास लड़ाकू विमानों की कमी , लेकिन इसके चलते हम इस उड़ते हुवे ताबूत को कैसे रख सकते है अभी तक तो ये हमारे अमूल्य पायलट की जान लेता था लेकिन अब ये रिहासी इलाको में भी गिरने लगा है , हल ही में 20 मई को यह राजस्थान एक रिहासी इलाके में गिरा जिसमे कई मासूम लोगो की जान गयी , इसके चलते सरकार ने फैसला लिया है की जितने भी mig 21 है उन सबको graounded किया जाएगा और और आने वाले 2 सालो में इन्हे रिटायर किया जाएगा , साथ ही साथ सिर्फ उन्ही mig 21 को उड़ाया जाएगा जो सही मायनो में उड़ने लायक है ,इसी के साथ mig 29 को भी आने वाले 5 सालो में retire किया जाएगा , साथ ही साथ Jaguar लड़ाकू विमानों को भी 2027 तक इन्हे भी रिटायर किया जाएगा ,
भारत और रूस के बीच एक और बड़ा सौदा एक और बड़ी डील हुयी है इस बार ये डील है engineering goods की , यानि वो equipment जो किसी फैक्ट्री को चलने में काम आते है , पिछले साल के मुकाबले भारत से engineering goods import करने वाले 2 देशो ने भरा को झटका दिया है , और ये दोनों देशो के नाम है अमेरिका और चीन , चीन के बारे में तो हम सब जानते है लेकिन पीठ पीछे अमेरिका भी भारत को नुकसान पहुंचने से पीछे नहीं हटता , व्ही इन दोनों देशो को मुँह तोड़ जवाब देते हुवे इस साल engineering goods के भारत से होने वाले import को 13 गुना बढ़ा दिया है ,
एक खबर की मने तो reliance ने अपना खुद का तेल बनाया है जो indian market में बेचा जाएगा और आम ईंधन से 1 RS सस्ता भी होगा , reliance ने british की vP कंपनी के साथ मिलकर एक नए तरह के डीजल को लांच किया है , जहां ये diesel 1 rs सस्ता होगा वही इसके कई अलग तरह के लाभ होंगे जैसे पहले diesel engine जल्दी ही खराब या maintance मांगता है अब ऐसा नहीं होगा , ये diesel milage भी ज्यादा होगा ,
आज भारत के हर बड़े ev manufacturer के पास बड़े बड़े order की भरमार है , भारत की बनी ev बसों की demand लगातार बढ़ती जा रही है और अब हालात ये है की बसों के manufacturer ने नए order लेने बंद कर दिए है ,electric bus export के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है , आज भारत 45 से अधिक देशो को electric bus export करता है , भारत की ashok leyland की company switch और कई बड़ी भारतीय कम्पनिया अपनी मनुफॉरिंग यूनिट बड़ा रही है जिससे भारत के बसों के export को दूसरे number से पहले नंबर पर लाया जा सके ,
petrol -diesel-reliance-ev -defence news -mig21 , mig 21 crash in Rajasthan -defence
Comments
Post a Comment