खत्म होती जा रही चीन की दादागिरी , चीन के दुश्मन भारत से खरीद रहे Bramosh

 दोस्तों चीन के बारे में तो आप सब जानते ही है ये हमेशा किसी न किसी देश की जमीन हड़पने में लगा रहता है और अपने पड़ोसियों को अपनी सेना और हतियारो के दम पर डराता रहता है , लेकिन धीरे धीरे भारत उसकी ये हेकड़ी निकालता जा रहा है क्योकि भारत तो चीन से डरता नहीं और जिस देश के साथ भी चीन दादागिरी करने की कोसिस कर रहा है वो सभी देश भारत से हतियार खरीद रहे है , इन हतियारो की खरीद से चीन को मिर्ची लगना तय है क्योकि ये तो चीन भी अच्छी तरह जानता है की भारत अपने सभी हथियार चीन को ध्यान में रखते हुए ही बनाता है इसलिए जब भी कोई देश भारत से हथियार खरीदता है तो चीन की सांसे फूल जाती है और वो हथियार खरीदने वाले देशो को धमकी दे डालता है , हाल ही में ऐसा ही फिलीपींस के साथ हुवा था , क्योकि चीन फिलीपींस की समुद्री सीमा मे घुसकर उस पर कब्ज़ा करना चाहता है , जिसके लिए अब फिलीपींस ने bramosh को तैनात करने का मन बनाया है और bramosh के होते हुए कोई भी समुद्री distroyer फिलीपींस की सीमा मे नहीं जा सकता क्योकि ब्रमोश को रोकना अभी तक ना मुमकिन है , तो इसके चलते अब चीन को फिलीपींस को तो भूलना ही पड़ेगा , 



लेकिन फिलीपींस को देखकर वियतनाम भी भारत से bramosh चाहता है क्योकि चीन का वियतनाम के साथ भी जमीनी विवाद है , और चीन वियतनाम के साथ साथ ताईवान को अपना हिस्सा बताता है , 

एक report के अनुसार भारत वियतनाम को 625 मिलियन डॉलर मे ब्रमोश missile बेच सकता है 

इसी पर चीन के विदेश विभाग का कहना है की भारत जान भुजकर हमारे पड़ोसियों को अत्यंत विस्फोटक हथियार सप्लाई कर रहा है , भारत चीन के पडोशी देशो से चीन के रिश्ते खराब करना चाहता है , हम वियतनाम को आघा करते है की वो ब्रमोश को ना ख़रीदे वर्ना इसके अंजाम अच्छे नहीं होंगे और उन्होंने साफ लफ्जो मे कहा है की अगर वियतनाम ब्रोमोश खरीद के ये सोचता है की वो चीन को डरा पाएगा तो उसे याद होना चाहिए की हमारे पास DF17 है , जिससे हम वियतनाम पर हमला करेंगे  


खत्म होती जा रही चीन की दादागिरी , चीन के दुश्मन भारत से खरीद रहे Bramosh 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम