धन ,लक्ष्मी , मोक्ष प्राप्ति के लिए तुलसी की मंजरी के उपाय vastu and devotional

 नमस्कार दोस्तों 



इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे तुलसी के पौधे के 5 उपाय , इन्हे आप करके घर से दुखो को दूर कर सकते है और साथ ही साथ घर मे माता लक्ष्मी का वश होता है , घर से बीमारी दूर हो जाती है , 

जैसा की आप जानते ही है की तुलसी को एक देवीय पौधा मन जाता है और इस पौधे मे माता लक्ष्मी का साक्षात् वाश होता है और भगवन विष्णु को भी माता लक्ष्मी बहुत ज्यादा पसंद है , तो इस पौधे के किये गए उपाय आपके घर मे सुख समृद्धि ला सकते है , खुशियाँ ला सकते है 

तुलसी के पौधे पर जब बीज आ जाता है और पुढे के जिस भाग मे बीज आजा है उसे मंजरी कहते है , आज हम आपको 

तुलसी की मंजरी के उपाय बता रहे है , जब भी आपके घर मे लगे तुलसी के पौधे पर मंत्री आये तो आप इसे उतार दे और इसे अपने पास रख ले , कहा जाता है की ऐसा करने से तुसली से पौधे से भार उतर जाता है 


पहला उपाय : मोक्ष प्राप्ति के लिए 

 भगवन विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है इसलिए तुलसी की मंजरी को भगवान विष्णु को अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है , मरोणोपरांत आत्मा का इस नसवार संसार मे आना जाना बंद हो जाता है और आत्मा भगवान विष्णु के धाम चली जाती है , 

दूसरा उपाय : गृह कलेश के लिए तुलसी के उपाय :

अगर आपके घर मे गृह कलेश होता है इससे आप बहुत परेशान है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते है तो गंगाजल मे तुलसी की मंजरी मिलकर पुरे घर मे छिटके ,इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है , ऐसा माना जाता है की जिस घर मे नकारात्मक ऊर्जा जिस घर मे छिपी होती है वहा सदा ही गृह क्लेश जैसी दिकत्ते पैदा होती है , गंगाजल मे मिली तुलसी की मंजरी इसी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है , जिससे आपके घर मे सुख शांति आती है , 


तीसरा उपाय : धन प्राप्ति के उपाय 

अगर आप धन की समस्या से जूझ रहे है तो ये उपाय आपके लिए बहुत ही ज्यादा फलदायक होगा , इस उपाय मे आपको तुलसी की मंजरी ले लेनी है और हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करे , ऐसी मान्यताए है की जो भी व्यक्ति इस उपाय को करता है उसके घर मे कभी धन संपत्ति की कमी नहीं रहती , उसका घर सदैव धन से भरा रहता है , 


चौथा उपाय : घर मे धन आता है लेकिन रुकता नहीं 

अगर आपके घर मे धन आता है लेकिन रुकता नहीं , घर मे सब कमा रहे है लेकिन फिर भी आर्थिक तंगी बनी रहती है इसके लिए तुलसी की मंजरी का उपाय करे , 

इस उपाय के लिए एक लाल कपडा ले ,तुलसी की मंजरी इस लाल कपडे मे लपेट दे और इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रखने से घर मे धन रुकने लगता है , घर से दुःख दुविधा दूर होने लगती है और हमेशा खुशियाँ रहती है , 


धन ,लक्ष्मी , मोक्ष प्राप्ति के लिए तुलसी की मंजरी के उपाय 


 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम