Online aadhaar card update- address update in Aadhaar card online कैसे update करे ?

 Aaadhaar Card Update online / Aadhaar card मे address / documents कैसे update करे ?


Aadhaar Card : दोस्तों Aadhaar Card भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक card है जिसके द्वारा आपकी पहचान होती है , यह हर जगह जरुरी है आपको आपकी पहचान बताने के लिए , bank account खुलवाने के लिए , Sim लेने के लिए , सरकारी योजना ( GOVT . Scheme ) का फायदा लेने के लिए , driving licence , property की खरीद बेच के लिए आदि  कहने का मतलब है की Aadhaar Card बहुत ही जरुरी dcument है जो आपके पास होना चाहिए , 

भारत मे अब लगभग हर इंसान के पास Aadhaar Card है लेकिन कई बार ऐसा होता है की आपके Aadhaar Card मे आपकी कुछ details गलत होती है , इसलिए आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसे ठीक कराने के लिए भी आपको इधर उधर के बहुत चक्कर काटने पड़ते है , लेकिन अब आप इसे online भी update कर सकते है ,

दोस्तों Aadhaar Card Portal मे दिनों दिन कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहे है जिसके चलते अभी जब हम ये पोस्ट लिख रहे है उस समय आप सिर्फ अपना पता / Address ही update कर सकते है , 




AAdhaar card मे पता क्यों बदलना चाहिए : दोस्त अगर आपके aadhaar card मे वही address है जिस पर आप अभी रहते है तो आपको Aadhaar card मे address बदलने की कोई जरुरत नहीं है , अगर किसी कारण से आपका पता बदल गया है , आप किसी दूसरे शहर मे चले गए है या आपने अपना घर कही दूसरी जगह पर बना लिया है तो आपको अपने aadhaar card मे address जरूर update करना चाहिए , 


Table of content : 


A .  Aadhaar card मे पता कैसे बदले 

1 . login process 

2 . Address updating process 



A . Aadhaar card मे पता कैसे update करे : दोस्तों aadhaar card मे पता update करने के लिए आपको 2 steps को follow करना होगा , पहला step है login process और दूसरा step है Address updating process . 


Step . 1 : Login process : 


सबसे पहले Aadhaar Card की official website पर जाए ( Official website के लिए यहाँ click करे )

दाए और login का option दिखेगा उस पर click करे , और अपना 12 number का aadhaar card number दर्ज करे , 

captcha code दर्ज करे उसके बाद OTP दर्ज करे , 

Name / gender / date of birth / Address update के option पर click करे 

Update aadhaar online पर click करे और next के option पर click करे 

Proceed to udate aadhaar पर click करे 


Aadhaar Updating Process : 


पिछले सारे Steps complete करने के बाद आपको अपनी screen पर अपना address दिख जाएगा 

अपना अभी का /वर्तमान पता दर्ज करे और आगे बड़े 

इस पते के लिए प्रमाणित दस्तावेज दर्ज करे 

Next के option पर click करे और अपने नए दिए गए address का मिलान कर ले 

Terms & condition को accept करे और और 50 रूपये का शुल्क जमा करे 

payment आप किसी भी app जैसे phonepe , google pay , paytm से कर सकते है 

payment के बाद रसीद प्राप्त करे 


बस कुछ ही दिन के अंदर आपका aadhar का पता बदल जाएगा  


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम