PMRY , Pradhan mantri Rojgar Yojna , प्रधान मंत्री रोजगार योजना | 10 लाख तक का loan लो Business करो

 Pradhan mantri Rojgar Yojna : 

नमस्कार दोस्तों , जैसा की आप जानते है भारत मे बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ते जा रही है इसके लिए समय समय पर सरकार उचित कदम उठा रही है , इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने एक और नै योजना शुरू की है जिसका नाम है Pradhan mantri Rojgar Yojna . इस योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के युवा , युवतियों को fiancial help दी जाएगी , इस योजना के लिए आप online और offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते है , इस post मे हम आपको Pradhan mantri Rojgar Yojna के बारे मे पूरी जानकारी देंगे .




Table of content :


Pradhan mantri Rojgar Yojna क्या है 

Pradhan mantri Rojgar Yojna की पात्रता ( Eligibility ) क्या है 

Pradhan mantri Rojgar Yojna के लिए आवदेन कैसे करे 

किस को मिलेगा योजना का लाभ 

FAQ 



Pradhan mantri Rojgar Yojna क्या है  : 

 हमारे आस पास कई ऐसे युवा , युवतिया होते है जो skilled है , training ले चुके है , किसी काम मे माहिर है , काम करने का experince है , काम करना चाहते है लेकिन पूंजी के आभाव मे काम नहीं कर पाते क्योकि काम को शुरू करने के लिए उनके पास पर्याप्त पूंजी / धन नहीं होता इसलिए उनके सपने अधूरे रह जाते है , ऐसे मे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने एक योजना शुरू की है जो इस तरह के युवा , युवतियों को financial help देंगे यानि काम करने के लिए loan देंगे , इससे होगा ये की उस युवा युवती को तो काम मिलेगा ही साथ ही साथ कुछ और लोगो को भी काम मिलेगा और यही सरकार छाती है की बेरोजगारी काम की जाए . बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए और युवा युवतियों को अपना business करने के लिए जो योजना शुरू की गयी है उसे ही Pradhan mantri Rojgar Yojna कहते है , 



 Pradhan mantri Rojgar Yojna की पात्रता ( Eligibility ) क्या है :


 Pradhan mantri Rojgar Yojna का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ योग्यता होनी चाहिए तब ही आवेदक इस योजना का हिस्सा बन सकता है और इस  Pradhan mantri Rojgar Yojna का लाभ ले सकता है , 

 Pradhan mantri Rojgar Yojna के लिए योग्यता :

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए यह उम्र सीमा सामान्य जाती ( General category ) के लिए है , उत्तर पूर्व के लिए यह सीमा 40 वर्ष है और SC / ST / Women के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 45 वर्ष है ,


आवेदक की प्रतिमाह आय 40000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ( Monthly income not more than 40000 )

आवेदक के पास किसी सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापारिक संसथान से कम से कम 6 महीने का प्रशिक्षण होना चाहिए 

आवेदक जिस क्षेत्र से इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है वह वहां का मूल निवासी हो या कम से कम 3 वर्षो से वहा पर रह रहा हो , 

आवेदक कम से कम 8 वी पास होना चाहिए 

आवेदक किसी bank का defaulter नहीं होना चाहिए 



Pradhan mantri Rojgar Yojna के लिए आवदेन कैसे करे  :


सबसे पहले आप अपने business / व्यवसाय की पूरी report तैयार करे और loan की राशि का विवरण बताए की कहा कहा आप पैसे को लगाएंगे 

PMRY की Official website पर जाए और PMRY का form download करे 

इस फॉर्म को भरे और जो भी आवशयक documents मांगे गए है उन्हें इसके साथ जोड़े 

इसके बाद इस form को सूचीबद्ध bank या DIC ( जिला उद्योग केंद्र ) मे जमा करे 

इसके बाद बैंक आवेदक की application का आंकलन करेगा और सब कुछ ठीक संतोषजनक पाए जाने पर 8 दिन के अंदर आवेदक से संपर्क किया जाएगा 


form link 

https://dcmsme.gov.in/publications/forms/pmryform.html




 Note :

ELIGIBILITY CRITERIA:

  1. 8TH CLASS PASS

  2. Age group between 18-40 years as on date of filing of application.(Relaxation upto

     10 years in case of women, SC ST, PH and ex-servicemen)

  3. Must be the resident of the address indicated in the application for the last 3 years.

  4. Family income should be below Rs.40,000 pa.


  


CHECK LIST:

Application should be submitted complete in all respects in duplicate along with attested

  copies of the following documents :




Proof of Date of Birth (SSC certificate or TC from school where studied)

Certificate of qualification academic and technical

Ration card or any other proof of residency for 3 years, ie residential certificate issued by MRO

Experience certificate, if applicable.

Income certificate issued by MRO of concerned mandal

Caste certificate issued by MRO if applicable

Driving License in case of the candidates applying for motor vehicles.

A copy of the Proposed Project Profile.

  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम