The biggest business in the world - the most money - the easiest job-दुनिया का सबसे बड़ा business - सबसे ज्यादा पैसा - सबसे आसान काम
दुनिया का सबसे बड़ा business idea , नमस्कार दोस्तों आज इस post में हम आपको एक ऐसा business idea बताने जा रहे है जो एक शब्द में भी ख़त्म हो सकता है और इसके ऊपर पूरी किताब भी लिखी जा सकती है , लेकिन यहां हम आपको बस एक से 2 page मे समझा देंगे की क्या business idea है और कैसे करना है , तो आइये जानते है Business idea , बस आपको एक काम करना है की इस पोस्ट को पूरा आराम से और ध्यान से पढ़ना है तभी आप इस business को अच्छे से समझ पाएंगे , Business idea है edcuation sector ( Teaching ) अब आप चाहे तो यही समझ सकते है की बस tution पढ़ाओ , यह traditional तरह से class लो यही business है लेकिन वास्तव मे ऐसा नहीं है , यहां पर हम आपको बताएंगे education sector की गहराई , आप दुनिया मे जो भी काम करते है वो कभी न कभी आपको किसी ने सिखाया है या आप किसी को देख कर सीखे है , ठीक इसी तरह दुनिया मे बहुत से ऐसे काम है जो सिखाए जा सकते है 1 , नौकरी , Job , Entrence की तैयारी 2 , yoga classes 3 , music classes 4 , website and app development 5 , how to make and grow yout...