Posts

Showing posts from March 23, 2023

Tisra navratri katha image mantr aarti pujan strot kavach chandarghanta - तीसरा नवरात्री माँ चंद्रघंटा का पूजन , कवच , मन्त्र , स्त्रोत , आरती

Image
 भक्तो 24 मार्च 2023 को तीसरा नवरात्री है , इस दिन को माँ चन्द्रघण्टा का दिन माना जाता है ,  आपको बता दे की पंडित प्रदीप मिश्रा जी इस दिन माता पार्वती का पूजन क्यों करने को कहते है , क्योकि माँ चन्द्रघण्टा माता पार्वती का ही सुहागिन स्वरुप है , माता का नाम चन्द्रघण्टा इस लिए है क्योकि इनके शीश पर चन्द्रमा विराजमान है , इसलिए इन्हे चन्द्रघण्टा कहा जाता है ,  आगे आप माता के पूजन की विधि जानेंगे और माता को क्या अच्छा लगता है वो जानेंगे इससे अलग आप माँ चन्द्रघण्टा को प्रशन्न करने के लिए माता की आरती , माता का मन्त्र , स्त्रोत और माता चन्द्रघण्टा के कवच के बारे मे जानेंगे ,  माँ चन्द्रघण्टा के उपासना मंत्र, ध्यान, स्तोत्र और कवच माँ चन्द्रघण्टा मंत्र – Maa Chandraghanta Mantra माँ चंद्रघंटा माँ पार्वती का सुहागिन स्वरुप है. इस स्वरुप में माँ के मस्तक पर घंटे के आकार का चंद्रमा सुशोभित है इसीलिए इनका नाम चन्द्र घंटा पड़ा. माँ चंद्रघंटा की आराधना करने वालों का अहंकार नष्ट होता है एवं उनको असीम शांति और वैभवता की प्राप्ति होती है. माँ चंद्रघंटा के ध्यान मंत्र, स्तोत्र एवं कवच...