cloud computing / cloud storage , online storage भारत के अंदर 1 trillion Rupees , की investment करेगा इससे पहले भी amazon ने एक और investment का ऐलान किया है इसके हो जाने से भारत पुरे asia में number 1 बन जाएगा चीन में covid का xbb varient दुबारा से एक्टिव हो गया है और इसके चलते चीन की sarkari news agency इस खबर को दबाने में लगी है , चीन में लगी ज्यादातर विदेशी company , Bankruptcy के और बढ़ रही है यही भारत के लिए एक बहुत बड़ा मौका भी है क्योकि खबरों की मने तो ये varient इतना तेजी से फेल रहा है की हर हफ्ते 65 लाख लोगो को संकर्मित कर रहा है , ये हुवा है चीन की लोकल medicine की वजह से जो covid को रोकने में तो कमयाब रही लेकिन दुबारा न हो इसके लिए immunity boost नहीं कर पाई , चलो चीन के नादर जो भी हो रहा है लेकिन भारत के लिए एक अच्छा मौका है की ये कंपनी चीन से हटकर भारत आ जाए , एक वक्त था जब चीन ने भारत की agni 5 का मजाक उड़ाया था , फिर वही agni5 थी जिसके लिए चीन un तक पहुंच गया था की भारत की इस missile की मारक अक्षमता बहुत ज्यादा है , भारत इसे छुपा र...