Posts

Showing posts from July 31, 2023

धन ,लक्ष्मी , मोक्ष प्राप्ति के लिए तुलसी की मंजरी के उपाय vastu and devotional

Image
 नमस्कार दोस्तों  इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे तुलसी के पौधे के 5 उपाय , इन्हे आप करके घर से दुखो को दूर कर सकते है और साथ ही साथ घर मे माता लक्ष्मी का वश होता है , घर से बीमारी दूर हो जाती है ,  जैसा की आप जानते ही है की तुलसी को एक देवीय पौधा मन जाता है और इस पौधे मे माता लक्ष्मी का साक्षात् वाश होता है और भगवन विष्णु को भी माता लक्ष्मी बहुत ज्यादा पसंद है , तो इस पौधे के किये गए उपाय आपके घर मे सुख समृद्धि ला सकते है , खुशियाँ ला सकते है  तुलसी के पौधे पर जब बीज आ जाता है और पुढे के जिस भाग मे बीज आजा है उसे मंजरी कहते है , आज हम आपको  तुलसी की मंजरी के उपाय बता रहे है , जब भी आपके घर मे लगे तुलसी के पौधे पर मंत्री आये तो आप इसे उतार दे और इसे अपने पास रख ले , कहा जाता है की ऐसा करने से तुसली से पौधे से भार उतर जाता है  पहला उपाय : मोक्ष प्राप्ति के लिए   भगवन विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है इसलिए तुलसी की मंजरी को भगवान विष्णु को अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है , मरोणोपरांत आत्मा का इस नसवार संसार मे आना जाना बंद हो जाता है और आत्मा भ...