एक अच्छा business man आपको क्या दे सकता है ? Mukesh ambani ने हमे क्या दिया ? Relince ने public के लिए क्यों लगाए 20000 करोड़
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम एक बहुत ही गंभीर और मुख्य विषय पर बात करेंगे , एक देश के लिए हर चीज और हर group का होना जरुरी है , एक देश में गरीब का होना भी जरुरी है और एक देश में अमीर बहुत अमीर या एक बड़े businessman का होना बहुत जरुरी है , अगर एक businessman चाहे तो आपको कई सुविधाए दे सकता है वो भी फ्री में , बात करते है 2014 की 3G data speed होती थी और 1 GB डाटा के लिए 253 RS का recharge करना होता था , बड़ी बड़ी कंपनियों ने सभी को खूब लुटा , क्योकि और कोई option नहीं था , Pvt कंपनी तो छोड़िये सरकारी कंपनी BSNL भी इसमें पीछे नहीं थी , इसके बाद market मे Entry होती है jio 4 G की , आते ही बड़े बड़े record बनाए , free मे sim और पहले 3 महीने सबकुछ फ्री , unlimited डाटा free , 3 महीने पुरे होने वाले ही थे की फिर से 3 महीने free , जो लोग अपने आप को बड़े बड़े अमीर कहते थे उन्होने भी इस sim को line मे लग कर लिया क्योकि हर महीने हजारो रूपये का data free मिल रहा था ऊपर से JIO digital voice और कई अलग अलग benefits भी दिए गए , करीब एक साल तक ये सिलसिला चला ...