esanjeevani modi scheme -govt scheme-esanjeevani free seva | मुफ्त इलाज घर पर , अपने घर बैठे भारत के कोने कोने से doctor आपके द्वार फ्री मे
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम बताएंगे की आप कैसे इ संजीवनी पोर्टल पर ragister कर सकते है और लाभ उठा सकते है , E - Sanjeevani Portal or App : दोस्तों भारत सरकार हर दिन कुछ न कुछ नया कर रही है जिससे उसकी जनता को लाभ मिल सके , आजकल हर घर मे कोई न कोई बीमार पड़ा रहता है और कुछ परिवार तो ऐसे होते है जो doctor तक जाने या उनकी fees देने मे असमर्थ है , इसी के लिए भारत सरकार ने पहले आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जिससे 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करा सकते है लेकिन इसमें ये था की आपको कोई बड़ी बीमारी हो या आप हॉस्पिटल मे Admit हो तभी इसका फायदा मिलता है भारत के बहुत सारे लोग करोड़ो की संख्या मे लोगो ने इसका लाभ उठाया है लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो अभी भी सरकरी सुविधाओं से वंचित थे अब सभी के लिए E sanjeevani portal launch किया है आप Playstore से इसकी app भी download कर सकते है , इस portal या app के माध्यम से आप doctor से online , consult कर सकते है और doctor आपकी बीमारी को video call पर देख कर आपको कुछ medicine लिखेंगे जिन्हे आप किसी भी medical store से ले सकते है , इससे आपको कही बहार जाने की ...