PM kisan योजना Online apply - Form correction - update -क़िस्त की जानकारी - Pm kisan yojna new and Update portal
PM kisan Yojna : नमस्कार दोस्तों , दोस्तों भारत सरकार किसानो के लिए अलग अलग योजनाए ला रही है जिनसे किसानो को लाभ मिल सके और उनकी आय जो दोगुना करने का लक्ष्य है वो पूरा हो सके , कई योजनाए ऐसी है जो सभी तरह के किसानो को लाभ पहुँचाती है वही कुछ योजनाए ऐसी है जो छोटे और सीमांत किसानो को लाभ पहुँचाती है , Pm kisan yojna जिसका पूरा नाम PM kisan samman Nidhi है उन्ही योजनाओ मे से एक है , इस योजना के तहत योग्य / पात्र , किसानो को हर 4 महीने बाद उनके account मे 2000 रूपये की राशि भेजी जाती है , जिससे उनके जीवन यापन मे मदद हो सके , दोस्तों जो लोग अच्छी कमाई करते है उनके लिए 6000 कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो लोग गरीब है उनके लिए यह रकम भी मायने रखती है , अगर इसे महीने के हिसाब से देखे तो यह एक बच्चे की fees दे सकती है , और भी कई छोटे छोटे कामो मे ली जा सकती है , इस पोस्ट मे आपको बताएंगे की आप PM Kisan Samman Nidhi मे नया Registration कैसे कर सकते है साथ ही साथ यह भी बताएंगे की अगर आपका registration गलत हो गया है जिसके कारन आपको राशि नहीं मिल पा रही उसे कैसे ठीक कर सकते है , इसके ...