भारत ने रचा इतिहास , मालद्वीप की उलटी गिनती शुरू चीन ने जोड़े हाथ , रूस ने भारत से मांगी मदद

 रूस मे अंडे की खपत 2 गुने से ज्यादा हो गयी है अंडे की कमी से रूस जूझ रहा है , अंडे की इस कमी को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी जनता से माफो मांगी और उन्हें आश्वासन दिया की जल्दी ही अंडे import कराए जाएंगे , इसके लिए रूस ने अपने पडोसी देश कजाकिस्तान से बात की लेकिन कजाकिस्तान अमेरिका की तरफ ज्यादा झुकाव रक्त है और उन्होंने पीछे 15 दिनों से इस बात को लटकाए रखा है , अब इसी के चलते रूस ने भारत से मदद मांगी तो भारत ने कहा की हम अंडे आपके देश मे भेज देंगे लेकिन इसमें हमारी भी एक शर्त है की ऐसा नहीं होगा की आप कुछ महीने तक अंडे import करे और उसके बाद बंद कर दे  , हम आपको आगे भी अंडे export करेंगे इसके लिए अगर आप राजी है तो समझौते पर हस्ताक्षर कीजिए और अंडे लीजिए , 



world gold council ने एक report जारी की जिसमे ये बताया जाता है की किस देश के पास मे कितना सोना है इसमें भारत की रैंकिंग मे जबरदस्त उछाल देख़ने को मिला है भारत के पास 612 टन सोना है और इसके साथ भारत की पुरे विश्व मे 9th रैंक मिली है , भारत ने कजाकिस्तान , england , बिर्टेन,  uae जैसे देशो को पीछे छोड़ा है , इस रैंक मे अमेरिका No .1 पर है , जर्मनी दूसरे नंबर , इटली 3th , france 4th , russia 5 th , china 6th , 7th पर स्वीट्ज़रलैंड , 8 no पर जापान , है , दुनिया मे सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है जोकि 8134 टन है , जो भारत से लगभग 13 गुना ज्यादा है , 


मालद्वीप मे मोहम्मद मोएजु की सरकार आने से पहले भारत से एक डील की थी जिसके तहत construction , item जैसे cement , सरिया आदि शामिल थे , इस डील की कीमत लगभग 270 करोड़ थी , लेकिन जब से मालद्वीप मे india out compaign चला हुआ है तब से भारत का कोई भी कार्गो शिप मालद्वीप नहीं जा रहा , भारत सरकार ने मालद्वीप के लिए इस तरह की आवाजाही बंद कर दी , अब ये डील अटक चुकी है , उधर मालद्वीप cement cement चिल्ला रहा है और इधर भारत उसकी एक नहीं सुन रहा , 


ऐसा लगता है जैसे मालद्वीप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है , मालद्वीप अपने यहाँ चीनी टूरिस्टो को न्योता देने चीन गया था लेकिन इस समय चीन की हालत ऐसी है की उसके लोग अब कही बहार घूमने नहीं जाना चाहते है , इधर भारत मे boycott maldweep की मुहीम चली हुयी है , ऐसे मे दोनों देशो के टूरिस्ट यहाँ नहीं जाएंगे तो इससे समझिये की मालद्वीप का क्या हाल होगा , 


भारत ने रचा इतिहास , मालद्वीप की उलटी गिनती शुरू चीन ने जोड़े हाथ , रूस ने भारत से मांगी मदद  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम