Maldweep -china -taivan -russia -India-japan defence News

 3rd largest मार्किट in the world ( 41 लाख car बेचीं गयी है ) 

2029 तक car market  डबल हो जाएगी 


Maldweep -china -taivan -russia -India-japan defence News



रूस में 100 टन से ज्यादा सोना मिला है , अब यहाँ पर डॉलर से सीधे टक्कर होगी , इससे भारत को भी कई बड़े फायदे होंगे , 1991 के बाद ऐसा पहली बार मिला है , इन्हे mine करने के लिए जो मशीन चाहिए वो अमेरिका से नहीं ले सकता लेकिन इसके लिए 2 देश बचते है पहला है भारत और दूसरा है चीन , तो यह पर भारत के लिए काफी अच्छी opportinities , आपको बता दे की russia के पास अभी भी 31 % मार्किट को होल्ड करते है , 



भारत के हाथ एक और बड़ा खजाना मिला है भारत की ONGC के हाथ एक gas भंडार लगा है , 300000 cubik meter gas निकली जा सकती है , 


मालद्वीप की जनता ने अपने राष्ट्रपति को जवाब दिया , और ये जवाब ऐसा है की मेयर के election में मोहम्मद मोइज़ू की पार्टी को सिर्फ 27 % वोट मिले है , यह पर मेयर चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि मालद्वीप की टोटल पापुलेशन जोकि 521000 है उसकी लगभग 50 % मालद्वीप की राजधानी यानि माले में रहती है और जो भी यहाँ का मेयर बनता है वो एक तरह से देश की आधी जनता को कण्ट्रोल करता है , इसी में maldweep के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मोएजु की पार्टी को जबरदस्त हार मिली है , 


जिस बात का चीन को दर था वही हुवा , जैसा की आप जानते है अब iphone भारत मे बनाए जाने लाए है लेकिन खबर यही खतम नहीं होती दरसल पिछले २०२३ में apple ने भारत मे 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा के apple mobile फ़ोन का उत्पादन किया जिसमे से 65000 करोड़ के apple phone निर्यात किये गए है , 


मालद्वीप के राष्ट्रपति का नया बयान आया है जिसमे कहा ये गया की भारत अपनी सेना के 77 जवान मालद्वीप से हटा ले मालद्वीप को उसकी कोई जरुरत नहीं साथ ही साथ ये कहा की Food service , helath care और security के लिए maldweep भारत पर निर्भर नहीं होगा , उसके पास और बेहतर विकल्प मौजूद है , मालद्वीप का इशारा आप समझ ही गए होने उनका सीधा मतलब चीन से है , वही पर अडानी group भारत सरकार से बात कर रहा है की वो अपनी cement supply रोकना चाहते है , 


ताईवान मे जो नई सरकार आयी है वो भारत के लिए ऐसी ही है जैसे इस समय मालद्वीप की सरकार चीन के लिए , इससे चीन की मुस्किले बढ़ेंगी ,    


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम