Online earning -6 best way to earn online | Online earning के 6 best तरिके , इनसे आप बन सकते है करोड़पति -work from home
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे online earning के बारे मे , आज के समय हर इंसान ये चाहता है की उसे कोई ऐसा काम मिल जाए जिसे वो part time या full time कर सके और उसे कुछ पैसे मिल जाए , तो हम आपको बता दे की online मे कुछ पैसे नहीं बल्कि unlimited पैसा है , यानि आप जितनी ईमानदारी से मेहनत करोगे उतना ज्यादा आप पैसा कमाओगे ,
इस post मे आपको उन सभी trending तरीको के बारे मे पता लगेगा जिनसे आप पैसा कमा सकते है ,
Youtube : Online Earning की बात हो और youtube का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता , दुनिया से करोड़ो और भारत से बात करे तो लाखो लोग Youtube से पैसा कमा रहे है , अगर आप ईमानदारी और dedication से youtube पर काम करते है तो आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप youtube से जरूर पैसा कमाना , लगेंगे , कुछ लोग youtube को जुआ या भाग्य का खेल समझते है लेकिन ऐसा नहीं है , अगर आप किसी एक topic जिसे youtube की भाषा मे Niche कहते है उस पर काम करते है तो आपको समय लगेगा कुछ लेकिन एक ऐसी income generate होगी जिसके आगे आप बड़ी बड़ी नौकरी को भूल जाओगे , कई लोग ऐसे है जो youtube से हर महीने लाखो और कुछ तो करोड़ो रूपये महीना कमा रहे है ,
अगर आप Youtube पर आना चाहते है तो ये कुछ Niche है जिन पर सबसे ज्यादा पैसा मिलता है ,
Online earning , Business Idea , Finance ( stock market / mutual fund etc ) , technology , app review , इसके आलावा gaming , comedy , news video पर views बहुत आता है लेकिन पैसा थोड़ा कम मिलता है , अब ये आपको decide करना है की आप किस field मे या कोनसी Niche चुनना चाहते है ,
2 . Facebook : Facebook और youtube दोनों से online earning होती है लेकिन youtube के मुकाबले facebook पर ज्यादा लोग है इसलिए यहाँ पर Views ज्यादा आते है , लेकिन facebook पर comedy और drama वाली video ज्यादा देखी जाती है इसलिए अगर आप facebook पर आना चाहते है तो अपनी category ध्यान से चुने ,
3 . Instagram / Moj / Youtube shorts : आज के समय मे ज्यादातर जनता short video देखना पसंद करती है , इसीलिए instagram और facebook ने reels का option दिया है और इसे देखते हुए ही Youtube ने youtube short का option दिया है इन पर बहुत ज्यादा views आते है और आपका चैनल या page जल्दी Grow हो जाता है , short video पर पैसा थोड़ा कम मिलता है लेकिन इनकी वजह से आपके चैनल या page पर followers बहुत ज्यादा हो जाते है जिसके कारण आपको sponsership मिलने लगती है , और sponsership लाखो रूपये मे भी हो सकती है ,
अब ये आपकी मर्जी है की आपको youtube video या ये कहिये की long video से कमाना है या short video से दोनों तरिके आपको बता दिए है ,
4 . Blogging : दोस्तों अभी तक बात हुयी vido की लेकिन अब बात करते है की आप content लिख कर भी पैसा कमा सकते है , आप google या कही पर भी जो online पढ़ते है ये सब Blogging के अंदर आता है , आप ये post भी blog पर ही पढ़ रहे है , आप भी ऐसा काम कर सकते है , इसके लिए आपके पास 2 option है , पहला option है Blogger , जोकि google का product है यहाँ पर आप बिलकुल free मे अपनी blogging शुरू कर सकते है , और दूसरा option है wordpress यहाँ पर आपको अपनी website बनानी पड़ेगी , hosting लेनी पड़ेगी और domain लेना पड़ेगा इसके लिए आपको लगभग 8 से 10 हजार रूपये खर्च करने पड़ सकते है ,
blogging मे आप अपना एक niche चुनिए या ये कहिये की topic चुनिए जिस पर आप लिख सके , इसके लिए जरुरी नहीं की आप रोज लिखे , इसके लिए जरुरी है की आप अच्छा लिखे , और हो सके तो english मे लिखे क्योकि english अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ी जाती है जिससे आपके post के viral होने के chance ज्यादा रहेंगे और जितना ज्यादा views आएगा उतना ज्यादा पैसा आएगा ,
blog के लिए आप Tech ( mobile , auto , app ) या finance ( stock / crypto / mutual fund / Loan ) , या technology जैसे coding , tax information , trending topics को cover कर सकते हो , Food blog बना सकते है , अगर हम कमाई या online earning की बात करे तो भारत मे हजारो लोग ऐसे है जो blogging से लाखो रूपये महीना कमाते है ,
इसके आलावा Online tutor , जिसमे आप बच्चो को Online class दे सकते है , उनके problem solve कर सकते है और इसके बदले आपको अच्छा पैसा मिलता है , chegg , udemy , unacadmy , classplus , कुछ ऐसी website के नाम है जहा पर आप register कर सकते है और अगर आप test पास करते है तो आप online earning करते है ,
इससे अलग आज के समय freelacer का जमाना है हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है इसी जरुरत को देखते हुए कुछ कंपनियों ने पानी website launch कर दी है जिस पर काम देने वाला और काम करने वाला दोनों को आपस मे मिलाया जाता है , इन website पर जाकर आप अपना मनपसंद काम ढूंढ सकते है , जैसे typing , tax , accounting , web devlopment , trancript , software , marketing , sales , logo maker मतलब यहाँ पर आपको अनगिनत तरह के काम मिल जाते है जिन्हे आप कर सकते है , आमतौर पर इन website पर register करने का कोई पैसा नहीं लगता , जब आपको काम मिल जाता है तब ये वेबसाइट कुछ commission लेती है , नीचे हम कुछ website के नाम दे रहे है जिनपर जाकर आप register कर सकते है
Top 10 freelancing website
freelancer
upwork
fiver
Guru
toptal
worknhire
peopleperhour '
99design
Indeed
Trulancer
cheggindia
designhill
तो दोस्तों ये थे कुछ तरिके जिनसे आप online earning कर सकते है और बहुत अच्छा कमा सकते है , थोड़ा समय लगेगा लेकिन कमाओगे , best of luck
6 best way to earn online | Online earning के 6 best तरिके , इनसे आप बन सकते है करोड़पति
Online earning , work from home
Comments
Post a Comment