पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका , भारत के पास POK लेने का सुनहरा मौका , साल 2024 भारत के लिए सोने का साल बनेगा

 हुती विद्रोहियों ने एक trading ship पर एक drone हमला कर दिया गया हमला होते ही ship ने एक panic massge सेंड किया की हमारी मदद करो , और सबसे पहले इस msg को respond किया भारत के INS विशाखापत्तनम ने , ये युद्धपोत वहां पंहुचा और सभी क्रू मेंबर से बात की ship का जायजा लिया तो पता चला की कोई खास नुकसान नहीं हुआ है , इसी को लेकर पाकिस्तान की social media पर खबर viral हो गयी की हमला भारत के INS विशाखापट्नम पर हुआ है , जबकि इमेज में साफ़ देखा जा सकता है की जिस ship पर हमला हुआ उसका रंग कला है और किसी भी देश की navy या युद्धपोत का रंग कला नहीं होता , 




इतिहास मे भारत को बहुत बड़ा मौका देने जा रहा है , दरसल आप जानते ही है की 2 दिन पहले ईरान ने पाकिसतन के अंदर एक आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया था उसी के respond मे पाकिसतन ने ईरान पर missile से हमला किया जिसमे 9 लोगो के मरे जाने की खबर है इसमें 3 सेना के जवान भी थे , अब ईरान की जनता के साथ साथ ईरान की सेना भी पाकिसतन पर हमला करना चाहती है , इसी के चलते ईरान की सेना पाकिसतन की सीमा के बहुत करीब एक युद्धाभ्यास करने जा रही है , जानकारों का मानना है की ये युधाभ्यास नहीं बल्कि वास्तव मे युद्ध की तयारी है , इसे पाकिस्तान भी जनता है और अब पाकिसतन की सेना भी युद्ध की तैयारियों मे जुट गयी है  , लेकिन यही पर entry होती है भारत की social media के साथ साथ कई लोगो का ये कहना है की इस समय पाकिस्तान बहुत ज्यादा बुरी तरह से घिर चूका है और यही मौका है की भारत को pok पर हमला बोलकर pok को भारत मे मिला लेना चाहिए , वही कई लोगो का ये कहना है की पाकिस्तान के साथ इस समय कुछ भी करने की जरुरत नहीं है , क्योकि अब पाकिस्तान ईरान से युद्ध लड़ने जा रहा है लेकिन ऐसे मे अगर भारत की entry होती है तो पाकिसतन ईरान को भूलकर भारत पर ध्यान देगा जिससे बहुत ज्यादा नुकसान होगा , लेकिन अगर पाकिस्तान और ईरान का युद्ध हो जाता है तो उस समय भारत को हमला करना चाहिए और उस समय ईरान भी भारत का साथ देगा , और पाकिस्तान दो तरफ से घिर चूका होगा , 


साल 2024 भारत के लिए सोने का साल होए जा रहा है , सबसे पहले कृष्णा गोदावरी मे तेल के भंडार , फिर उसके बाद हाल ही मे महानदी बेसिन मे Natural gas के भंडार मिले है और अब ONGC ने खबर दी है की अंडमान iceland मे 70 driling location मिल चुकी है जहा से कच्चा तेल निकला जाएगा यहाँ पर 120 billion barrel से ज्यादा कच्चा तेल मौजूद है और अभी survey आगे बढ़ रहा है 


खालिस्तानी पन्नू ने धमकी दी है की इस बार वह भारत की अर्थव्यवस्था को निशाना बनाएगा , और आने वाली 22 मार्च तक इसका असर भारत के NSE और BSE पर साफ़ दिखेगा , लेकिन हैरानी की बात तो यह है की इस पर अमेरिका चुप है , इसी पन्नू को लेकर अमेरिका और भारत के रिश्तो मे खटाश आई है , 


पाकिस्तान के पास जो 100 से भी ज्यादा JF17 है इसके लिए पाकिस्तान को  russia के RD93 इंजन Spare मे चाहिए  क्योकि Jf17 मे russia के RD93 engine का ही इस्तेमाल किया गया , परन्तु रूस ने काफी समय से इन engine की supply पाकिस्तान बंद कर दी है जिसकी वजह से आधे से भी ज्यादा Jf17 उड़ने की हालत मे नहीं है , और russia ने आगे भी इन engine को देने से मना कर दिया है , जिसके चलते पाकिस्तान के JF17 चीन के बने engine से उडान भर रहे है , लेकिन ये कितने कारगर होंगे ये तो पाकिस्तान भी जानता है , 



पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका , भारत के पास POK लेने का सुनहरा मौका , साल 2024 भारत के लिए सोने का साल बनेगा 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम