Today News , पाकिस्तान ,चीन ,अमेरिका , भारत बना NO 1 , top 5 defence news

 JBIC ( Japan Bank for International Cooperation. )  , ने भारत को no .1 की ranking दी है , ये बैंक अपने देश और दुनिया भर की कंपनियों को ये बताता है की किस देश में business करने से सबसे ज्यादा फायदा होगा , कोनसा देश इस समय business के लिए सबसे बेहतर है , ये बैंक ऐसा हर 3 साल बाद करता है , अभी 3 साल बाद इसके आकड़े आ गए है , और इसमें भारत No .1 बना है , इस रैंकिंग में पहले No . पर अमेरिका था और दूसरे no पर चीन लेकिन इस बार की रैंकिंग में कमाल हुआ है की इस बार बहरत no 1 , No . 2 पर वियतनाम चीन No 3 और अमेरिका No 4 पर पहुंच गया है , और ये ranking ऐसे नहीं है की कुछ लोग बैठ कर इस लिस्ट को तैयार करते है इसे खुद बड़ी बड़ी कंपनियों से सवाल जवाब करने के बाद बनाया जाता है , 



दुनिया में रूस एक अकेला ऐसा country है जिसके बड़े में hypersonic missile है , हाल ही मे अमेरिका ने अपने hypersonic missile का test किया जो सफल नहीं हुआ है , दुनिया मे अभी 4 ही देश ऐसे है जिनके पास hypersonic missile बनाने की advance तक्नीक है , वो रूस , चीन अमेरिका और भारत . रूस दुनिया का no .1 देश है जिसके पास hypersonic मिसाइल है , अब No .2 बनने के लिए तीनो देश दिन रात मेहनत कर रहे है , भारत एक ऐसी missile बनाने मे लगा है जिसकी गति कम से कम 10 mach हो , इसीलिए ये project 10 m के नाम से सुर्खियों मे है , भारत ने पिछले कुछ सालो मे कई ऐसे टेस्ट किये जिनके rocket 5 mach की speed से ज्यादा गति से काम करते है , लेकिन भारत जिस missile को बनाने मे लगा है उसके आगे अभी बड़ी चुनौती है की 10 mach गति वाली Missile को रास्ता दिखाना , जो इतना आसान काम नहीं है , इसके लिए भारत advance navigation system तैयार कर रहा है जिसके बनते ही भारत अपनी और दुनिया की सबसे शक्तिशाली Hypersonic missile बना लेगा , खबरों की माने तो साल 2024 के अंत तक या 2025 के शुरुवात मे ही भारत इस काम को अंजाम दे चूका होगा , 


Internet पर एक वीडियो viral हो रहा है जिसमे पाकिस्तानी सेना तालिबानी सेनिको के आगे घुटने टेके नजर आ रही है , अब इससे आप बड़ी बड़ी बातें करने वाले पाकिस्तान की ताकत का अंदाजा लगा सकते है , 

'

अभी तक हम जिसे अपना दुश्मन मानते है , और पिछले कुछ दिनों से आपने अपनी Navy के कुछ Ex officers जिनकी संख्या 9 है उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी जिसके कारण भारत और क़तर के रिश्तो मे कड़वाहट आयी थी ,लेकिन कुछ दिनों पहले क़तर ने इस सजा को माफ़ कर दिया , अभी क़तर के साथ एक डील होने जा रही है जो आने वाले 26 सालो तक यानि साल 2050 तक चलेगी , इस डील मे होगा ये की क़तर भारत को अब discounted price पर gas देगा , आपको बता दे की भारत अपनी जरुरत का 42 % हिस्सा क़तर से normal rate पर खरीदता है , लेकिन अब यही हमें discounted price पर मिलेगी , जिससे भारत को बहुत जायद फायदा होगा , 


Today News , पाकिस्तान ,चीन ,अमेरिका , भारत बना NO 1 , top 5 defence news  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम