Low investment Business idea | कम लागत मे करोड़पति बनाने वाला business
नमस्कार दोस्तों आज इस post मे हम बात करेंगे एक ऐसे business के बारे मे जिसे आप अपनी आँखों के सामने होता हुआ देखते है लेकिन उसी Business के साथ साथ एक न्य business भी आपको बताएंगे जो आम आदमी की कल्पना से भी आगे है , ये business बहुत ही आसान है लेकिन इसे बहुत कम लोग जानते है , चलिए बताते है
दोस्तों आप सरसो के तेल का business शुरू कर सकते है वो भी सिर्फ 1500 रूपये मे , लेकिन इसी के साथ साथ आप एक ऐसा Business करंगे जो आपको बहुत ज्यादा मुनाफा / Profit देगा .
दोस्तों आपको करना ये है की आपको किसानो से april और may के बीच मे जैसे ही सरसो की फसल आये तब उनसे सरसो खरीदनी है और उसके बाद उसका तेल निकलवाना है , और उसे market मे बेचना है ,
लेकिन बात यही समाप्त नहीं होती , मुख्य business अब शुरू होता है , सरसो से तेल निकलने के बाद खली बच जाती है जिसका 95 % लोग गाय ,भेस के खाने के रूप मे इस्तेमाल करते है , लेकिन 5 % लोग ऐसे है जो इससे business करना जानते है ,
आप भी इन लोगो की तरह बड़ा सोचिये , आप amazon पर जाइये और वह पर search कीजिए Mustered cake for Plant , यहाँ पर आप देखेंगे की ये जिसे आप खली समझते है वो 150 से लेकर 250 रूपये किलो तक बिकती है ,
अब आपको Business की calculation बताते है
आप इस business को 1500 रूपये से शुरू कर सकते है
आप अगर april से may और June मे किसानो से सरसो खरीदोगे तो आपको 50 रु किलो मे आराम से खरीद सकते है , अब अगर आप 1500 रूपये मे सरसो खरीदेंगे तो आपको 30 किलो सरसो मिलेगी , अब
इस 30 किलो सरसो आप तेल निकलवाइये , इसमें से 10 किलो तेल और 20 किलो खली निकलेगी ,
मार्किट मे Mustered oil 120 से लेकर 180 रूपये किलो मे मिलता है ,
अगर हम ये मान ले की आप 150 रूपये किलो मे सरसो के तेल को बेचेंगे तो आपको 10 किलो तेल के 1500 रूपये मिलेंगे ,
इससे आपकी लगत जिससे आपने सरसो खरीदी है वो निकल जाएगा
अब आपके पास बची 20 किलो खली
इसे आप भी amazon पर बेचिये ,
अगर आप साडी खली सिर्फ 100 रूपये किलो के हिसाब से भी बेचते है तो आपको 2000 रूपये मिलेंगे , जोकि आपका pure profit होगा ,
अगर हम ये भी मान ले की इसमें भी tax , packing , amazon सब को मिलकर 500 रूपये का खर्चा होता है तो भी आप अपनी लगत का 2 गुना बचाएंगे ,
इससे अलग आपको कभी ये लगे की आपकी खली ऑनलाइन नहीं बेच पा रहे है तो आप इसे 30 रूपये किलो के हिसाब से जितना मर्जी व्होलसेल मे बेच सकते है , जोकि आपका pure profit होगा ,
दोस्तों अगर Business idea अच्छा लगा तो post को like कीजिए और comments कीजिए , साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले
Low investment Business idea | कम लागत मे करोड़पति बनाने वाला business
Comments
Post a Comment