Modi -bsnl- मोदी जी थारे राज मे , सरकारी कर्मचारी जनता हो बेवकूफ बना रहे है / 2 बातें सिखने को मिलेंगे
सरकारी कंपनी , और कर्मचारियों की तानासाही
नमस्कार दोस्तों आज इस post मे हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने वाले है जो सच है और सबसे बड़ी बात इससे आपको 2 बातें सिखने को मिलेंगी ,
ये बात है अबसे 12 साल पहले की , हमने एक कंपनी ज्वाइन की और कुछ दिनों बाद उस कंपनी की एक branch मे हम manager बन गए , पहली पहली job थी josh था खूब काम किया तो बन गए , इसी बीच हमारा transfer एक दूसरी ब्रांच मे हुआ जोकि normal है , इसके एक साल बाद हमें head office से मेल आया की office को city के सबसे अच्छे location पर shift करो , तो हमने करवा दिया , ये सब बातें on record है , लेकिन कहानी अब शुरू होती है , जो office हमने shift कराया इसके अंदर एक BSNL कम्पनी का landline telephone लगा हुआ था , अब shift हुआ तो वह से connection कट गया और दूसरी जगह वही number शुरू करने के लिए application दी गयी , इसी application मे एक alternate number भी माँगा गया , तो हम नए नए job मे थे ऊपर से manager बने थे तो josh josh मे अपना personal number दे दिया जोकि आज भी हमारे पास है , 2014 मे december मे हमारा फिर कही और transfer हुआ और 2015 मे हमने कंपनी छोड़ दी ,
2016 के मई मे हमें पता चला की कंपनी बंद हो गयी कंपनी मे लगभग 400 branch office थे सभी बंद हो गए , 2019 मे हमें एक call आया की हम BSNL से बोल रहे है और आपके नाम पर एक number चल रहा था जिसका 2000 रूपये bill बाकि है , मेने उन्हें समझाया की मे वह पर employee था , number मेरे कंपनी मे आने से पहले चल रहा था और मेने कंपनी को 2015 मे छोड़ दिया था लेकिन कंपनी 2016 मे बंद हुयी है ,ये number कंपनी के नाम पर था मेरा number sirf alternate number के हिसाब से लिया गया था उन्होंने कहा की ठीक है ,मामला समाप्त हो गया ,
लेकिन ठीक 2 साल बाद december 2021 मे हमारे घर एक notice पहुचा की आपका ये number था या तो bill भरिये या फिर अदालत आ जाइये , इस बार हम BSNL के office पहुंचे और वहां सभी बातें बताई , with proof , transfer latter , resignation latter , NOC , और इसके साथ एक एप्लीकेशन BSNL के office मे दिया , उन्होंने कहा की कंपनी का number था आपका कोई लेना देना नहीं है , मामला खतम ,
लेकिन आज ठीक 26 महीने बाद एक msg आता है की आपका ये number था इसका bill बाकि है या तो इसे भरिये नहीं तो आने वाली 9 march को अदालत पहुँचिये , हमारे पास पुराने सरकारी कर्मचारी का number अभी तक save था जिसे हम पहले application दे कर आये थे , जैसे ही उन्हें phone किया तो बोले की mujhe application कब दिया , कोई receiving दिखाए ,
अब यहाँ से आपको 2 बातें सिखने को मिलेंगी ,
1 . कभी भी किसी compani ,office या जो काम आपका न हो उसमे अपना Number मत दो ,
2 . आम तोर पर 99 % लोग किसी सरकारी महकमे मे application देने के बाद उसकी copy पर receiving नहीं लेते , लेकिन आज से आप सभी लोग हर सरकारी दफ्तर जैसे , lic , बिजली विभाग , bank , और अब इसमें bsnl को भी ऐड कर लीजिए कही पर भी आप application दे तो उसकी receiving जरूर ले , नहीं तो आपकी गलती न होते हुए भी आपको जुरमाना भुगतना पड़ेगा ,
हमने इसके बारे मे दूर संचार मंत्री श्री अस्वनी वैष्णव जी को twitter के माध्यम से शिकायत की है जिसका लिंक निचे दिया गया है ,
https://x.com/RAHULTHAKUR2444/status/1761310674490106108?t=fEiUORk9rj_YR9h9OX7l-g&s=08
image :
मोदी जी थारे राज मे , सरकारी कर्मचारी जनता हो बेवकूफ बना रहे है / 2 बातें सिखने को मिलेंगे
Comments
Post a Comment