Top 10 business idea , एक बार काम करो जिंदगी भर कमाओ

 नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे 10 ऐसे काम जिन्हे करके आप हर महीने 10000 से लेकर 1 लाख और इससे भी ज्यादा कमा सकते है , ये सभी काम आप बहुत सस्ते मे कर सकते है , और सबसे बड़ी बात ये है की इन्हे आप एक बार करके छोड़ दीजिए ये आपको life time पैसा देते रहेंगे , बस हो सकता है कभी साल , 6 महीने मे आपको इन पर 2 -3 घंटे काम करना पड़े , बस इतना सा ही काम है , तो आइये बताते है .



दोस्तों आज digital जमाना है तो बहुत सारी ऐसी website है जो लोगो की online काम मे help करती है लेकिन ये logo की help के साथ साथ अपने मालिक यानि जिसने इन्हे publish किया हुवा है उसके लिए भी बहुत फायदेमंद होती है , 


No . 1 : Tool website : इस तरह की website पर आपको कई सारे online और free tool मिल जाते है जैसे , calculator , image resizer , plagarism checker , और seo टूल्स इन्हे आप फ्री मे istemal करके अपना काम कर सकते है लेकिन जब आप इन्हे फ्री मे use करेंगे तो आपको कुछ ads देखने पड़ेंगे जिससे website के मालिक की free मे income हो जाती है , अब ये दोनों तरफ से benficial है आपको free मे टूल मिल गया और website owner की थोड़ी सी कमाई हो गयी , ये कमाई depend करती है website के traffic पर की कितने लोग उस website को इस्तेमाल करते है , इस तरह की website को देखने के लिए आप अपने browser मे smallseotools टाइप करे , 

2 . Hindi Typing : इस तरह की वेबसाइट उन लोगो के लिए है जिन्हे सीधे सीधे hindi typing नहीं आती , वो लोग इन website का use करते है , कमाई का Procedure एक जैसा ही है आपको free मे hindi typinG tool मिल जाता है और ads से website owner की कमाई हो जाती है , 

3 . Image edit resizer :  इस तरह की website पर कुछ tools होते है जिन पर जाकर आप अपनी इमेज का size छोटा बड़ा , या image को edit कर सकते है , इस तरह की website बहुत कमाई करती है , इस तरह की website देखने के लिए आप Iloveimage अपने browser पर लिखिए आपके सामने website खुलकर आ जाएगी , 


4 . online calculator : बहुत सारे लोग online calculator इस्तेमाल करते है इस तरह की website भी बहुत ज्यादा earning करती है , अगर आप इस website का example देखना चाहते है तो आप अपने browser पर calculator calculatorsoup लिख सकते है आपको website दिक् जाएगी , कमाई का procedure same है , 


5 . Software download website : Software download website से आप normally software डाउनलोड करते है , इनपर बहुत सारे लोग आते है software download करने के लिए कमाई का procedure same है लोग आते है add देखते है और software downlaod करते है , इसी से website owner की कमाई होती है , 


6 . Plagrism checker : ये website ये check करती है की content copy तो नहीं है , जितने भी blogger या news writer होते है वो इस website का use करते है , इसमें भी ads देखने पड़ते है या फिर paid version लेना पड़ता है maximum लोग ads देखते है और use करते है ,


7 . Pincode finder website : Pincode finder website पर लोग pincode को find करने के लिए आते है ,

8 . Ifsc code : इन website पर bank के ifsc code की जानकारी के लिए लोग आते है , 

9 . railway time table : Railway के time table को जानने के लिए इन website पर आते है , 

10 . coding /api /theme download : developers इन website को अच्छे से जानते है इन website पर free theme , software की coding और api मिलती है , इनके लिए भी लोग ads देखते है .


website बनाने मे एक बार खर्च होता है , बस उसके domain और hosting पर monthly या सालाना कुछ छोटा सा खर्च होता है जैसे 5000 रूपये , बस इतने से खर्च मे आप लाखो रुपया महीना कमा सकते हो , 



Top 10 business idea , एक बार काम करो जिंदगी भर कमाओ 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका