Best business idea -भविष्य का business , कम लागत मे शुरू होगा और लाखो करोड़ो कमाओगे
नमस्कार दोस्तों
इस पोस्ट मे हम एक भविष्य के BUSINESS के बारे मे बात करने वाले है , आजकल बेरोजगारी बहुत बढ़ती जा रही है हर दिन लाखो लोग काम की तलाश मे निकलते है और निराश होकर घर लौट आते है , इसमें पढ़े लिखे और कम पढ़े लिखे दोनों तरह के लोग आते है , ऐसा नहीं है की आज के समय मे काम नहीं है , काम है लेकिन ये भी सच है की हर काम हर किसी के लिए नहीं होता , लेकिन अगर कोई ठान ले तो वो किसी एक काम को कर सकता है , तो चलिए एक motivation और उत्साह के साथ एक business idea बताते है जिसे पढ़े लिखे और काम पड़े लिखे दोनों कर सकते है ,
सबसे पहले हम बात करते है आज के समय किस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है , तो इस प्रशन्न का उत्तर है renewable energy , और basically आप कह सकते है energy ,
इसी के साथ साथ जुड़ा हुवा एक business समज मे आता है जो भविष्य मे बहुत ज्यादा चलेगा , आज हर तरफ ev यानि electric vehicle के बारे मे बात हो रही है , हर तरफ हर देश हर city और हर कसबे मे लोग ev की तरफ भाग रहे है , ev किस पर निर्भर करता है वो चीज है battery ,
अभी हम आगे कुछ line मे battery की upyogita समझते है ,
आपका कोई भी छोटा बड़ा वहां self start है यानि उसमे battery की जरुरत है
आपके घर मे solar से बिजली आती हो या नार्मल किसी कंपनी से बिजली आती हो तो उसके लिए आप inverter इस्तेमाल करते है जिसमे battery की जरुरत पड़ती है
Electric riksaw दिन पर दिन बढ़ती जा रही है उनमे भी 4 -6 बड़ी battery लगती है ,
कहने का मतलब है की riksaw से लेकर train तक सब मे battery की जरुरत है , घर से लेकर offiec तक सब जगह battery की जरुरत होती है ,
अब यहाँ पर समझने वाली बात ये है battery बनाने वाली बहुत सारी कंपनी पहले से market मे available है , लेकिन battery repair करने वाली कोई कंपनी market मे नहीं है ,
आपको बता दे की आपकी new battery लगभग 10 से 15 हजार के बीच मे आती है , और खराब होने के बाद आप इसे 3500 से 4500 के बीच मे sale कर आते है ,
लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी आपकी जो 4500 रूपये की battery आपने सेल की है , उसमे ज्यादा से जयादा 300 से 500 रूपये का खर्चा आता है और वो फिर से 15000 की हो जाती है ,
अब आप सोचिये अगर आप अपनी एक छोटी सी कंपनी या एक छोटे से office से शुरुवात करते है जिसमे आप 2 तरह की सर्विस दे पहली पुरानी battery खरीदे और उसे repair करके new से कुछ काम दाम मे बेचे , यानि जो battery आपने 4000 मे खरीदी है वो नई battery market मे 15000 की है , लेकिन आप इस पुरानी 4000 वाली battery मे 500 रूपये खर्च करने के बाद इसे नई बना सकते हो और कम से कम 9000 तक मे इसे बच सकते हो ऐसे मे आपको कम से कम 4000 का profit होगा और customer को भी लगभग 6000 का profit होगा , आप सोचिये आपको एक चीज 15000 की मिल रही है और एक चीज आपको 9000 की मिल रही है और दोनों बिलकुल एक जैसी है , दोनों की life , gaurantee , varantee बिलकुल same है तो सीधी सी बात है आप 9000 वाली ही choose करंगे ,
दूसरा काम आप ये कर सकते है की direct repairing की service दे सकते है जिसके बदले आप एक battery को repair करने का 2500 से 3000 चार्ज कर सकते हो , इसमें भी आपको 2000 से 2500 की बचत होगी ,
आने वाले समय मे ये business बहुत ज्यादा चलने वाला है , इसलिए इसके बारे मे अभी से विचार करना शुरू करे और अगर अच्छा लगे तो सारी research करने के बाद इसे शुरू करे ,
Note : किसी भी business को शुरू करने से पहले उसके बारे मे अच्छी तरह से market research करे आपको समझ मे आये तो ही शुरू करे , बिना ज्ञान के कोई भी business आपको नुकसान पंहुचा सकते है ,
भविष्य का business , कम लागत मे शुरू होगा और लाखो करोड़ो कमाओगे
Comments
Post a Comment