Happy Holi
- Get link
- X
- Other Apps
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से,
हैप्पी होली।
यगुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
- Get link
- X
- Other Apps
Popular posts from this blog
बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business
भारत की बहुत बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर करे पैकिंग का काम हर महीने कमाए 60000 रूपये योग्यता : अनपढ़ 8 वी पास भी चलेगा वेतन : 60000 रूपये महीना भारत के सभी महिला पुरुष कर सकते है महिलाओ को पहले नौकरी दी जाएगी बीमारी की वजह से सभी कंपनी घर बैठे देगी काम कंपनी से जुड़ने से पहले ध्यान देने वाली बाते : 15 साल से कम उम्र के बच्चे को कम पर नहीं रखा जाएगा सभी जरूरी दस्तावेज आपको कंपनी की मेल पर सेंड करनी होगी महिला पुरुष लड़का लड़की कोई भी इस काम को कर सकता है काम आपको सही समय पर करके देना होगा , अगर आप लगातार तीन बार गलती करेंगे तो आपका एग्रीमेंट खत्म कर दिया जाएगा , आपके पास एक बड़ा रूम होना चाहिए , जिसमे आप कंपनी का सामान रख सके , नहीं है तो किराए का भी चलेगा कंपनी से जुड़ने के बाद मिलने वाले फायदे : आप जितने मर्जी पैकेट ले सकते है , पर आपको अगले 48 घंटे में उसे पैक करके देना होगा घर बैठे आपको अपने परिवार के साथ काम करने का मौका मिलेगा अगर अकेला आदमी भी काम करेगा तो भी 40 से ५० हज़ार तक आराम से कमा सकते ...
3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में , इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे तीन ONLINE EARNING APP के बारे में , वैसे तो हम आपको इनके बारे में पहले भी बता चुके है , लेकिन पहले इनमे कुछ condition , शर्ते थी , लेकिन अब कोई शर्त नहीं है आप बस ज्वाइन कीजिए और पेस कमाइए , और हाँ अब इन app को ज्वाइन करने का कोई पैसा नहीं देना पड़ता अब आप बिलकुल फ्री में इन्हे Join कर सकते है और पैसा कमा सकते है , यह पर पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है यानि आप जितनी मेहनत करोगे उन ज्यादा पैसा आप कमाओगे , आप चाहे तो इन app से एक लाख रुपया या 10 लाख रुपया महीना भी कमा सकते है , इसके आलावा अगर आप कोई छोटा मोटा business करते है या कोई जॉब करते है तो भी आप इन्हे part time business की तरह कर सकते है , और अगर आप हर महीने कुछ छोटी मोटी इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो भी ये तीनो app आपके लिए बहोत अच्छी है या यूँ कहिये सबसे अच्छी है , अब आपको बताते है की कोनसी app है क्या करती है और आपको पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा , दोस्तों ये तीनो ही APP , stock market यानि share मार्कि...
हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम
नमस्कार दोस्तों ... आज हम आपके लिए लेकर आये है जिसे आप बहुत ही काम लागत में शुरू कर सकते है और हर महीने 3 लाख से लेकर 6 लाख रुपया कमा सकते है , ये कोई ऐसा बिज़नेस नहीं है जो आज है और कल नहीं रहेगा ये बिज़नेस 100 साल से चलता आ रहा है और आगे भी हमेशा चलता रहेगा , आप इस बिज़नेस को 40000 रूपये में शुरू कर सकते है और हर महीने लाखो रूपये और सालाना करोड़ो रूपये की कमाई कर सकते है , दोस्तों हम बात कर रहे है lubricant oil या mobile oil की , जी हाँ दोस्तों मार्किट में 2 तरह के lubricant oil उपलब्ध है , इसमें से एक होता है 20 W 40 यह आयल जोकि आप अपने बाइक में डलवाते है और दूसरा आयल होता है 15 W 40 जिसे 4 व्हीलर जैसे car , Tractor , Truck , बस आदि में इस्तेमाल किया जाता है , लेकिन हम आपको सलाह देते है की शुरू में आप bike lubricant oil का business शुरू करे , क्योकि इसे आप बहुत ही आसानी से और बहुत ही काम लागत में शुरू कर सकते है , image taken from pixabay.com कैसे शुरू करे lubricant oil का बिज़नेस : दोस्तों आपको पता होगा की bike में डलने वाला lubricant oil आपको 34...
Comments
Post a Comment