Indian Defence News Express | no .1 India | भारतीय खजाना | DRDO new air defence Test | कश्मीर मे पकडे गए देशद्रोही | भारत कि सबसे बड़ी जीत

 




अमेरिका और ब्रिटैन दोनों से भारत जीत गया , अमेरिकी सेना का सबसे बड़ा सैन्य base diago gercia , जिस पर अब भारत ने अधिकार जमा लिया है , इस पर कब्ज़ा जमा लिया है , 

ये सैन्य अड्डा अमेरिका था लेकिन जमीन ब्रिटैन ने दी थी अमेरिका को 99 साल की लीज पर , लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ये जमीन वास्तव में मोरिसोसिस की थी जिस पर ब्रिटैन ने कब्ज़ा किया हुआ था , लेकिन भारत ने धीरे धीरे करके मोरिशियस की मदद की और अब ये जमीन दुबारा मॉरीसस के हाथ मे आ चुकी है , कुछ समय मे हो सकता है की यहाँ पर भारत की सेना का base बनाया जाए जो भारत के लिए बहुत ज्यादा फादेमंद होगा , 



इतिहास मे पहली बार भारत का खजाना 700 Billion dollar को पार कर गया है , सबके आकड़े धरे के धरे रह गए , कई बड़ी बड़ी एजेंसियों ने भारत के लिया कहा था की भारत साल 2025 के दूसरे quarter तक यानि june तक 700 billion $ का आंकड़ा पार कर सकता है लेकिन भारत ने 9 महीने पहले ही इस आकड़े को न सिर्फ छुआ है बल्कि आगे निकला है अब भारत का खजाना 704 billion $ हो गया है , इसी के साथ भारत चौथा ऐसा देश बन गया है जिसने विदेशी मुद्रा भंडार मे 700 billion $ का आकड़ा पार किया है , 


हाल ही मे एक press confrence मे बोलते हुए हमारे सेना प्रमुख ने कहा की भारत को उसकी सुरक्षा के लिए Iron dom और उससे भी अच्छे air defence system पर काम करना होगा , उन्होंने कहा की अभी हमारे पास जो air defence system है वो single front युद्ध के लिए काफी है लेकिन हम सब जानते है  की भारत को 2 front युद्ध लड़ना होगा और उसके लिए भारत को अभी और भी ज्यादा ,और advance air defence की जरुरत होगी , 

उन्होंने कहा की हम training के मामले मे चीन से बहुत आगे है लेकिन अगर technology की बात की जाए तो हम चीन से काफी पीछे है हमें इस gap को खत्म करना होगा , 


आने वाले 15 -16 अक्टूबर को हमारे विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर , SCO summit मे हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे , लेकिन इसे लेकर भारत और विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुके है की पाकिस्तान को इसके लिए ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है , भारत का रुख साफ है , Pok भारत का हिस्सा है और हम उसे लेकर रहेंगे , 


रूस ने पाकिस्तान को झटका देते  हुवे SCO summit से ठीक पहले एक बड़ा कारनामा कर दिया है और बड़ी बात ये है की जिस वक्त ये काम हुआ उस समय भारत के प्रतिनिधि भी वहा पर मौजूद थे , Russia ने तालिबान को आतंकी संगठन की list से बहार कर दिया है  , यानि रूस भी taliban को आतंकी संगठन नहीं मानता , ये ठीक उसी तरह है जैसे चीन पाकिस्तान को आतंकी नहीं मानता , कमाल की बात ये है की पाकिस्तान जिस चीन और सयुक्त अरब अमीरात को अपना भाई मानता है इन दोनों देशो ने भी तालिबान के राजदूतों को मान्यता दे दी है , 



पिछले 2 महीने मे कश्मीर से 23 ऐसे लोग मिले है जिन्होंने भारतीय होने के बावजूद social media के जरिए भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसियों को पहुंचाई है , अब इन्हे पकड़ लिया गया है और इन पर कड़ा action जारी है , जिसे देखकर कर कश्मीर की कुछ पार्टी भारतीय सेना को तानाशाही सेना कह रही है , खेर कुछ लोग कश्मीर मे अभी भी ऐसे है जो कहते तो भारत का है और गुण पाकिस्तान का गाते है  , और एक ध्यान देने वाली बात यह है की साल 2014 से ही भारत मे एक नियम है कि कोई भी भारतीय अगर देश कि ख़ुफ़िया जानकारी किसी दूसरे देश को देते हुवे पकड़ा जाएगा तो उसे बक्सा नहीं जाएगा फिर वो चाहे किसी भी धर्म का क्यों न हो , उस पर देश द्रोह के Case लगाए जाएंगे और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी , 


कल 5 october को DRDO ने short range मिसाइल defence system का test किया , इस defence system ने १००% सटीकता के साथ अपने तीनो test पुरे किये , ये अत्यधिक तेज गति से आ रही missile का पता लगाने और मार गिराने मे सक्षम है 



भारतीय खजाना | DRDO new air defence Test | कश्मीर मे पकडे गए देशद्रोही | भारत कि सबसे बड़ी जीत 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम