Today news -defence news -trending news defnece and world affairs in hindi
भारत ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी डील अर्जेंटीना के साथ की ये डील इतनी बड़ी है की हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है जब तक इस डील पर sign नहीं हुवे तब तक अधिकारियो की धड़कने बड़ी रही की कही कोई और देश इस deel को हासिल न करले , इस deel को लेने के लिए चीन और अमेरिका जैसे कई देश शामिल थे लेकिन अभी भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था बढ़ती market को देखकर ये deel भारत के साथ final हो गयी , इस deel के दमपर पर भारत की manufacturing industry काफी आगे जाएगी , तो अब बात करते है की ये deel क्या है ये डील का amount 200 करोड़ रूपये है इस डील के अंदर अर्जेंटीना के 15500 एकड़ जमीं से भारत lithium ion निकालना शुरू करेगा इसमें एक company भारत की तो दूसरी कंपनी अर्जेंटीना की होगी , इसमें होगा ये की दोनों देश lithium ion रखेंगे , या एक दूसरा पहलु ये है की अर्जेंटीना सारा lithum ion रख ले और इसे भारत को भारी discount पर दे , क्योकि बढ़ती EV market , बढ़ती बैटरीज की डिमांड भारत में ये lithium ion की मांग को बहुत ज्यादा बढ़ाने वाली है , आने वाले समय पर हर चीज electrical होगी जिसमे lithium ion बहुत ज्यादा मदद करेगा और अभी भ...