कहा करे invest , कहा मिलेगा ज्यादा return , आपकी उम्र के हिसाब से कौन सी investment सही रहेगी , Best for investment
नमस्कार दोस्तों , इस पोस्ट मे हम एक बहुत ही Important , और जरुरी सवाल के बारे मे बात करेंगे , आप चाहे 18 साल के है या फिर 50 साल के हम सबके सामने एक सवाल हमेशा रहता है की हम investment कहा करे , समय के साथ साथ जरूरते और Goals बदलते रहते है , जैसे उदहारण के लिए अगर आपकी उम्र 20 साल है और आपकी जॉब / नौकरी लग गयी है तो आप अपनी शादी के बारे मे सोचेंगे , या future planing की 35 की उम्र तक एक बड़ा घर या गाड़ी या कुछ इसी तरह से , अगर आपकी उम्र 30 से 40 के बीच है तो आप अपने बच्चो के future के बारे मे सोचेंगे , और 45 से 50 वर्ष का एक middle class आदमी अपनी retirment के बारे मे सोचता है की कुछ ऐसा किया जाए जिससे 60 के बाद भी एक amount मुझे मिलता रहे जिससे बुढ़ापा आराम से कट जाए , उम्र के अलग अलग पड़ाव पर ये सब सही है , और सभी के लिए अलग अलग investment option उपलब्ध है , आइये समझते है , जब आपकी उम्र 20 से 25 के बीच मे है तब : इस समय आपके ऊपर कोई बहुत ज्यादा जिम्मेदारियां नहीं होती , सिर्फ आपको खुद को ही manage करना होता है ऐसे मे आप maximum , fund invest कर सकते है ...