Unemployement - A big & common Problem for all and solution -सबके लिए सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और उसका निवारण
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बहुत ही मत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे और जिंदगी के एक जरुरी पहलु को समझने की कोशिश करेंगे , दोस्तों इस post को हम एक कहावत से शुरू करना चाहेंगे की मजे तो माँ बाप के राज मे ही थे , अब सीधा मुद्दे पर आते है , आज के समय सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी , और ये दिन पर दिन बढ़ती जा रही है , आज ऐसा समय है जिसे एक बार रास्ता मिल गया तो उसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं है , और जिसकी गाड़ी पटरी से उतर गयी तो उतर गयी , यानि आमिर और आमिर और गरीब और गरीब होता जा रहा है , लेकिन सबसे बड़ी समस्या है युवा लोगो के लिए , 20 से 45 साल के युवाओ और लड़के लड़कियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है , अब ऐसे मे क्या करे पैसे है नहीं तो business कैसे शुरू करे और अगर पैसे है भी तो लगाते हुए डर लगता है की कही काम ना चले तो जो है वो भी चला जाएगा क्योकि हर जगह कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा बढ़ गया है की जिधर मर्जी देख लो उधर भीड़ है , हम भी आप लोगो मे से ही एक है , अब से 3 साल पहले तक काम बहुत अच्छा था लेकिन 3 साल से काम कम होते होते बंद हो गया , आपमें से भी कुछ ऐसे ही लोग हो...