Power of online earning -top 5 blogger of india , घर बैठे कमाए 1 करोड़ रूपये महीना तक वो भी बिना कोई पैसा लगाए -blogging


 


नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे india के top 5 blogger के बारे मे साथ ही साथ उनका blog या वो किस टॉपिक पर लिखते है उनकी niche क्या है और वो कितना कमाते है , 

दोस्तों कहते है online earning एक कुआ है इसमें से आप जितना मर्जी पैसा निकाल लीजिए , लेकिन ऐसा नहीं है की इसे आप बहुत आसान समझे ये कोई आसान काम नहीं है जब तक आप इसे सीख ना ले , 

हाँ इसे सिखने मे 4 से 6 महीने लग सकते है और साथ ही साथ आपको 6 महीने से 2 साल तक लग सकते है अपना पहला payment लने मे , 

अगर हम अपनी खुद की बात करे तो 2017 मे शुरू किया गया था और पहला पेमेंट 2019 मे आया था लेकिन तब से लगातार आ रहा है , 



online मे इतना पैसा है की आप आगरा अच्छे से सीखकर करे , मन लगाकर करे तो आपको कोई नौकरी करने की जरुरत नहीं है , 

यहाँ हम आपको ऐसे लोगो के बारे मे बताएंगे जो online पोस्ट लिखकर महीने का करोड़ो रूपये कमा रहे है , 

सबसे पहले हम आपो india के 5 top bloggers के बारे मे बताते है 


No . 1 :  amit aggarwal इनकी वेबसाइट का नाम है Labnol.org , ये अपनी website पर technical knowledage और साथ ही साथ आप Blog कैसे लिख सकते है , उसमे क्या क्या बातें आपको ध्यान रखनी है ये सभी आपको इनकी website यानि Labnol.org पर मिल जाएगा . अगर हम इनकी monthly earning की बात करे तो ये हर महीने 40 से 70 लाख रूपये कमाते है , 




No .2 :Harsh Agrawal ,  india के दूसरे सबसे बड़े और चर्चित blogger है इनकी website का नाम ShoutMeLoud.com , ये अपनी website पर online earning , blogging , SEO tips , website designing , wordpress आदि के बारे मे जानकारी देते है , अगर हम इनकी monthly earning की बात करे तो हर महीने 40 से 50 लाख रूपये कमाते है , 




NO . 3 :Shardha Sharma अभी के समय shardha sharma india मे सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली blogger है इनकी website का नाम YourStory.com  , इस website पर ये blog के माध्यम से famous story , business story , business , startups , politician के बारे मे लिखती है , अभी के समय internet से मिली जानकारी के अनुसार इनकी monthly earning 1 करोड़ से ज्यादा है , 



NO .4 : Arun Prabhudesai , ये भारत मे blogger के field मे एक बड़ा नाम रखते है , इनकी अपनी अलग पहचान है क्योकि ऊपर बाकि सभी के सिर्फ blog है लेकिन इनके खुद के 2 youtube channel भी है जिन पर कुल मिलाकर लगभग 18 million followers है , अगर अभी के समय हम इनकी youtube और ब्लॉग की earning की बात करे तो हर महीने लगभग 1.5 करोड़ कमाते है , इनके youtube channel का नाम  Trakin Shorts और Trakin Tech है और इनकी website का नाम Trak.in है , 




NO .5 : Varun Krishnan , इन्हे आप नाम से शायद ही जानते हो लेकिन मे 99 % sure हूँ की आप कभी न कभी इनकी website पर जरूर visit किये होंगे , इनकी website का नाम है https://www.fonearena.com/ , अगर हम इनकी monthly earning की बात करे तो वो भी लगभग 1 करोड़ हर महीने होती है , इनकी website के नाम से ही clear हो जाता है की ये smartphone और उनके review लिखते है , नए phone के अंदर क्या क्या feature आये है . New smartphone ,value for money है की नहीं . इन सभी टॉपिक को ये cover करते है . 




तो दोस्तों अब इन लोगो की कमाई तो आपने देख ली , लेकिन सवाल ये है की क्या आप इसे कर सकते है जवाब है हाँ , 

google की एक service है जहा पर आपको ना ही तो website बनानी और ना ही कोई पैसा लगाना और आप अपने हिसाब से जितनी मर्जी website या blog बना सकते है , इस service का नाम है blogger.com . 

आप youtube से भी काफी कुछ सीख सकते हो , लगभग 90 % आपको youtube पर blog के बारे मे सब मिल जाएगा , 

अब आपको choose करना है अपना niche और उस पर अच्छी अच्छी post लिखनी है , post ऐसी होनी चाहिए की जो भी एक बार पोस्ट पर आये तो complete post पढ़े . 

जब आपके पास 15 post हो जाए तब आप अपना adsense account बनाए ये भी बिलकुल free होता है , adsense account कैसे बनाते है ये आप youtube से सीख सकते है . सिर्फ 1 घंटे मे और फ्री में आपका adsense account बन जाएगा . जब आपके पास 15 post हो जाए तो आप इन पर adsense apply कर दीजिए . जैसे ही आपको blog approve होगा वैसे ही आपको पैसा आना शुरू हो जाएगा . 


कुछ सवाल FAQ 


क्या ब्लॉग free मे शुरू किया जा सकता है 

हाँ , blog को आप blogger.com पर free मे भी शुरू कर सकते है 


Blog से आप कितना पैसा कमा सकते है ?

Blog से पैसा कमाने की कोई limit नहीं है ,


blog लिखते समय किन बातो का ध्यान रखे ?

NO .1 , अपनी एक niche , topic चुने और उसी पर लिखना शुरू करे अलग अलग topic पर लिख्नेग तो आप ज्यादा views gain नहीं कर पाओगे , 

NO 2 : कभी भी किसी की copy न करे , आप अपनी niche से मिलता हुवा किसी का blog देख सकते है इससे आपको idea मिल जाएगा की किस तरह से लिखना है , लेकिन इसे copy करने की गलती बिलकुल न करे , 


Blog से पैसा आने मे कितना समय लग जाता है 


Blog से 1 सप्ताह मे भी पैसा आना शुरू हो सकता है , लेकिन आमतौर पर देखा गया है की एक ाचा amount पाने के लिए blog पर 6 महीने से 1 साल तक लग जाता है , 


क्या blog से daily पैसा आता है 

हाँ blog से हर रोज views के हिसाब से पैसा आता है लेकिन इसे आप देख सकते है की आज का आपका कितना पैसा हुआ लेकिन ये आपके account मे next 21 को google द्वारा transfer किया जाता है जो आपके account मे 30 तारीख तक आ जाता है , 



Power of online earning , घर बैठे कमाए 1 करोड़ रूपये महीना तक वो भी बिना कोई पैसा लगाए 


online earning , blogging , top 5 blogger , how to write blog , how to start blog ,

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम